
Oxford University Scholarship Plan: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे फेमस यूनिवर्सिटी में से एक है। अगर आप भी यहां पर पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो यह हकीकत हो सकता है। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी स्कॉलरशिप्स में से एक Rhodes Scholarship 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय छात्र 2 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अंतिम तारीख 23 जुलाई 2025 रात 11.59 बजे तकहै।
Rhodes Scholarship पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसमें कई सुविधाएं शामिल हैं:-
1.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूरी ट्यूशन फीस
2. 22.94 लाख रुपए हस साल का स्टाइपेंड (₹1.91 लाख प्रति माह, रहन-सहन और रहने के खर्च के लिए)
3.ऑक्सफोर्ड आवेदन शुल्क
4.स्टूडेंट वीज़ा और इंटरनेशनल हेल्थ सरचार्ज (IHS)
5.भारत और यूके के बीच दो बार इकोनॉमी क्लास रिटर्न फ्लाइट्स
6.ऑक्सफोर्ड पहुंचने पर सेटलिंग-इन अलाउंस
7.दूसरी डिग्री के लिए वीजा रिन्यूअल में सहायता
इस स्कॉलरशिप का ड्यूरेशन दो वर्ष है, जिसे कुछ विशेष मामलों में बढ़ाया भी जा सकता है।
Rhodes स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इन शर्तों को पूरा करना होगा-
भारतीय नागरिक होना चाहिए (वैध पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाण के साथ)
10वीं या 12वीं भारत से की हो, या भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो या अंतिम वर्ष में हों
जुलाई 2026 तक First Class Honours या उसके समकक्ष बैचलर डिग्री प्राप्त करनी हो
उम्र और अन्य मानदंड ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की प्रवेश आवश्यकताओं के अनुरूप होने चाहिए
1902 में स्थापित यह स्कॉलरशिप दुनिया भर से पब्लिक-स्पिरिटेड लीडर्स तैयार करने के लिए उन्हें ऑक्सफोर्ड में अध्ययन का अवसर देती है। यह वैश्विक समझ और सहयोग को बढ़ावा देती है।
इच्छुक छात्र Rhodes Trust की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी और गाइडलाइंस पढ़ सकते हैं या सीधे ईमेल कर सकते हैं । इस पते पर scholarship.queries@rhodeshouse.ox.ac.uk ईमेल कर सकते हैं।
यह स्कॉलरशिप केवल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फुल-टाइम पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए लागू है। किसी अन्य यूनिवर्सिटी के लिए यह फंडिंग उपलब्ध नहीं है।