परीक्षा पे चर्चा 2023: बच्चों से संवाद में प्रधानमंत्री बोले- देश के करोड़ों विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे

Published : Jan 27, 2023, 09:39 AM ISTUpdated : Jan 27, 2023, 01:23 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे

सार

pariksha pe charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम 2023 के लिए लगभग 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

एजुकेशन डेस्क। pariksha pe charcha 2023: केंद्र सरकार ने आज, 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए छात्रों के साथ टिप्स शेयर किया और शिक्षा तथा करियर से जुड़े उनके सवालों के जवाब दिए।

बता दें कि इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2023 के लिए लगभग 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शिक्षा मंत्री के अनुसार, 20 लाख सवाल प्राप्त हुए थे और एनसीईआरटी ने परिवार के दबाव, तनाव प्रबंधन, अनुचित साधनों की रोकथाम, स्वस्थ कैसे रहें, फिट कैसे रहे और करियर का सेलेक्शन कैसे करें समेत विभिन्न विषयों पर प्रश्नों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

हमेशा रहेगा अच्छा करने का दबाव.. हम भी इसे बचे नहीं

बच्चो से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है। देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ऐसी परीक्षा देने में आनंद आता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों से उम्मीद होना स्वाभाविक है। मगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए तो ये खतरनाक हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आपकी हमें भी राजनीतिक जीवन में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चुनावों के उत्कृष्ट परिणाम को हमेशा और अधिक उत्कृष्ट होने की अपेक्षा की जाती है। ऐसे में चिंता मत करो। बस तनाव मुक्त रहें और प्रफुल्लित रहने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। अगर आप बेहतर करेंगे, तो आपके आसपास से और भी बेहतर करने का संभावित दबाव बना रहेगा। इससे कोई भी बचा नहीं है।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?