PM Internship 2024: रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां है आवेदन की पूरी जानकारी

Published : Oct 12, 2024, 02:27 PM IST
PM Internship Scheme 2024

सार

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू है। इस योजना के तहत ₹5000 मासिक स्टाइपेंड के साथ 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं। ग्रेजुएट्स pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

PM Internship Scheme 2024: कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर, 2024 से शुरू कर रहा है। रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे से एक्टिव होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य विविधता और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता, आयु सीमा

  • उम्मीदवारों को हाई स्कूल या उच्च माध्यमिक स्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आईटीआई प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसी ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो आवेदन की अंतिम तिथि पर मापी जाएगी।
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए, फुल-टाइम जॉब या फुल-टाइम पढ़ाई में संलग्न नहीं होने चाहिए।

इंटर्नशिप की अवधि

इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसमें आधे से ज्यादा समय रियल वर्क एक्सपीरिएंस में बिताना होगा।

आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और नया पेज खोलें।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और सबमिट करें।
  • उम्मीदवार की जानकारी के आधार पर पोर्टल एक रिज्यूमे तैयार करेगा।
  • उम्मीदवार 5 इंटर्नशिप के लिए स्थान, क्षेत्र, रोल और योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
  • सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

PM Internship Scheme 2024 List of partner companies here

स्टाइपेंड और अन्य मिलने वाले लाभ

  • हर महीने ₹5000/- की सहायता राशि मिलेगी।
  • कंपनी ₹500/- अपने CSR फंड से देगी और सरकार ₹4500/- Direct Benefit Transfer के माध्यम से देगी।
  • इंटर्नशिप जॉइन करने के बाद, ₹6000/- की राशि खर्चों के लिए सरकार द्वारा जारी की जाएगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए कौन नहीं कर सकता है आवेदन?

  • IIT, IIM, NLU, IISER, NID, IIIT से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।
  • CA, CMS, CS, MBBS, BDS, MBA या उच्चतर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं।
  • जिनकी पारिवारिक आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹8 लाख से अधिक है, वे पात्र नहीं होंगे।
  • जिनके परिवार में कोई स्थायी सरकारी कर्मचारी है, वे भी आवेदन नहीं कर सकते।
  • इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वास्तविक कामकाजी माहौल का अनुभव कराना और भविष्य के रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है।

ये भी पढ़ें

चाणक्य नीति: जीवन में मिलने वाले 10 मौके, जिन्हें कभी न कहें ना

IQ Test: कौन सी चीज पानी में गीली नहीं होती? क्या आपके पास है जवाब?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?