PM Internship Scheme 2025: आखिरी तारीख बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक करें आवेदन, जानिए कितना मिलेगा मंथली स्टाइपेंड

Published : Apr 08, 2025, 06:17 PM ISTUpdated : Apr 08, 2025, 06:21 PM IST
PM Internship pminternship

सार

PMIS 2025: 21-24 साल के युवाओं के लिए PM इंटर्नशिप स्कीम के दूसरे राउंड के लिए आवेदन करने का मौका है। लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई। मंथली स्टाइपेंड के साथ कैंडिडेट को बीमा कवरेज भी मिलेगा। जानिए

PM Internship Scheme Apply: अगर आप 21 से 24 साल के बीच हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS 2025) एक सुनहरा मौका है। सरकार ने इस योजना के दूसरे राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर अब 15 अप्रैल 2025 कर दी है। यानी आपके पास अब और समय है इस शानदार योजना का हिस्सा बनने का।

PM Internship Scheme क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) द्वारा लॉन्च किया गया है और इसकी घोषणा Union Budget 2024 में की गई थी। इसका मकसद है अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देना।

PMIS में क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

PMIS में कैंडिडेट को हर महीने ₹4,500 सरकार से और ₹500 कंपनियों से मिलेंगे (CSR इनिशिएटिव के तहत)। स्कीम में रजिस्ट्रेशन पर ₹6,000 की एकमुश्त सहायता राशि भी दी जाएगी। PM जीवन ज्योति बीमा योजना और PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी मिलेगा। इसके तहत भारत की नामी कंपनियों में 12 महीने का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।

PMIS के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)

PMIS के लिए 21 से 24 साल के बीच की उम्र वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उनके पास फुल टाइम जॉब नहीं होनी चाहिए और पारिवारिक आय सालाना ₹8 लाख से ज्यादा नहीं हो। सरकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्य इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। IIT, IIM, CA वाले स्टूडेंट्स भी इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।

PM Internship Scheme के लिए कैसे करें आवेदन? (How to Apply)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: pminternship.mca.gov.in
  • होमपेज पर स्क्रॉल कर के रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट भरें।
  • आवेदन सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आगे के काम के लिए एक हार्ड कॉपी भी रखें।
  • आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक Resume अपने आप जनरेट होगा, जिससे आप एक साथ 5 कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए