PM Internship Scheme 2025: रजिस्ट्रेशन फिर शुरू, 12 मार्च तक खुला है आवेदन पोर्टल, ऐसे करें अप्लाई

Published : Mar 05, 2025, 02:08 PM ISTUpdated : Mar 05, 2025, 02:14 PM IST
PM Internship Scheme 2025 Direct link to apply

सार

PM Internship Scheme 2025: PM इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गए हैं। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 12 मार्च तक pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

PM Internship Scheme 2025 Registration: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) ने इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 आवेदन फीस कितनी है?

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन और आवेदन बिल्कुल मुफ्त है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी पसंद के सेक्टर में इंटर्नशिप पाने का अवसर न गंवाएं।

PM इंटर्नशिप योजना 2025 की खास बातें

  • यह योजना देशभर में पहले से चल रही किसी भी कौशल विकास, अप्रेंटिसशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम से अलग है।
  • यह पूरी तरह स्वतंत्र रूप से संचालित होगी और इसमें छात्रों को रियल वर्क एक्सपीरिएंस मिलेगा।
  • इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी, जिसमें से आधा समय उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल वर्क करने का मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपने पहले आवेदन नहीं किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • "Register" लिंक पर क्लिक करें और नया पेज खोलें।
  • जरूरी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • आपकी दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल खुद-ब-खुद आपका रिज्यूमे तैयार करेगा।
  • अपनी पसंद के अनुसार 5 इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें, जिसमें लोकेशन, सेक्टर और योग्यता के हिसाब से विकल्प मिलेंगे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक प्रिंटआउट संभालकर रखें।

PM Internship Scheme 2025 Direct link to Apply

पहले भी खोला गया था प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए इससे पहले भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी और 15 नवंबर 2025 को बंद हो गई थी। अब एक बार फिर उम्मीदवारों के लिए आवेदन का मौका दिया गया है। योग्य व इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी पसंद की इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में देर न करें, क्योंकि यह सीमित समय के लिए दोबारा मौका दिया गया है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए