ग्लोबल रैंकिंग में भारत की 133 यूनिवर्सिटीज: हायर एजुकेशन की इस उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया सेलिब्रेट

Published : Jun 27, 2024, 05:35 PM ISTUpdated : Jun 27, 2024, 06:31 PM IST
PM Modi

सार

लंदन के टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में 133 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। यह रिकॉर्ड है क्योंकि 2017 में 42 विश्वविद्यालय ही रैंकिंग लिस्ट में शामिल थे।

Indian Universities Global ranking: भारतीय विश्वविद्यालयों को ग्लोबल रैंकिंग में जगह मिली है। लंदन के टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में 133 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। यह रिकॉर्ड है क्योंकि 2017 में 42 विश्वविद्यालय ही रैंकिंग लिस्ट में शामिल थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय विश्वविद्यालयों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिए जोर पर देते हुए इसे भारतीय यूनिवर्सिटीज का दुनिया में दबदबा करार दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय प्रभावशाली स्थिति में हैं।

उत्साहजनक परिणाम...

एक्स यानी ट्वीटर पर प्रधानमंत्री ने अपने लिखा कि भारत के विश्वविद्यालयों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उत्साहजनक परिणाम दे रही है। हम अपने शैक्षणिक संस्थानों को समर्थन देना जारी रखेंगे और विकास और नवाचार के अवसर प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को बहुत लाभ होगा।

लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग ने जारी की लिस्ट

दरअसल, लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग ने दुनिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। 2025 के लिए की गई इस रैंकिंग लिस्ट में भारत के 133 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। यह 2017 में महज 42 ही थे। सात सालों में तीन गुना से अधिक संख्या ग्लोबल रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की हो चुकी है। इस बार भारत दुनिया में चौथा सबसे अधिक बेहतरीन विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाला देश बन गया है।

2024 में 91 यूनिवर्सिटीज ने रैंक पाया

विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2024 में 91 भारतीय विश्वविद्यालयों को रैंक मिला है। इन संस्थानों में सबसे आगे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर है। आईआईएससी ने 2017 के बाद पहली बार सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है।

2024 में टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीज

भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर

अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई

जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल

शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज, सोलन

यह भी पढ़ें:

नीट-यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, दो लोगों को किया अरेस्ट

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार