पृथ्वी अंबानी का स्कूल, जानिए कहां पढ़ता है नीता-मुकेश अंबानी का पोता, कितनी है फीस

Published : May 08, 2025, 12:08 PM ISTUpdated : May 08, 2025, 12:10 PM IST

Prithvi Ambani school: मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं, जिसकी फीस लाखों में है! जानिए कौन से स्कूल में पढ़ते हैं अंबानी फैमिली के छोटे नवाब पृथ्वी अंबानी, स्कूल का नाम, खासियत और पढ़ाई का तरीका।

PREV
17
कहां पढ़ता है नीता-मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अंबानी

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों और पोते-पोतियों की शिक्षा को लेकर बेहद सजग रहते हैं। अंबानी परिवार के छोटे नवाब पृथ्वी अंबानी जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, वह आम स्कूल नहीं बल्कि देश के सबसे हाई-प्रोफाइल और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाले स्कूलों में से एक है। इस स्कूल की पढ़ाई का तरीका भी बाकी स्कूलों से बिल्कुल अलग है और इसकी फीस जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

27
पृथ्वी अंबानी कौन है?

पृथ्वी अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पोते और आकाश अंबानी-श्लोका अंबानी के बड़े बटे हैं। पृथ्वी अंबानी का जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था।

37
कौन से स्कूल में पढ़ते हैं पृथ्वी अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी जिन स्कूल में पढ़ते हैं, वो आम स्कूल नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल का एक खास स्कूल है। नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) को-एडुकेशनल यानी लड़के-लड़कियों दोनों के लिए है और इसे इंटरनेशनल बैकालॉरिएट वर्ल्ड स्कूल का दर्जा प्राप्त है।

47
नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल की खासियत

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल में इंटरनेशनल बैकालॉरिएट प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम (PYP) के तहत बच्चों की शुरुआती पढ़ाई होती है। इसके बाद मिडल ईयर्स प्रोग्राम (MYP) भी यहीं पढ़ाया जाता है। स्कूल के दो मुख्य कैंपस हैं, एक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में और दूसरा जियो वर्ल्ड सेंटर में।

57
नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी के स्कूल की फीस कितनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल की सालाना ट्यूशन फीस ₹14 लाख से लेकर ₹20 लाख तक जाती है। ये फीस इसे देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक बनाती है।

67
अपने बच्चों को इंटरनेशनल क्वालिटी की एजुकेशन दे रहा अंबानी परिवार

अंबानी परिवार अपने बच्चों को शुरू से ही इंटरनेशनल क्वालिटी की एजुकेशन देने पर जोर दे रहा है, जिससे वे भविष्य में भी ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरे उतरें। पृथ्वी अंबानी की पढ़ाई को लेकर भी इन्हीं बातों का ध्यान रखा जा रहा है।

77
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का हिस्सा

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल, जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी पढ़ाई कर रहे हैं, वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) का ही हिस्सा है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories