Pune School Students Viral Video: पुणे के स्कूल के बच्चों का कमाल, बेंच-बोतल, जियोमेट्री बॉक्स से बजाई जबरदस्त बीट्स, वायरल हुआ वीडियो

Published : Mar 12, 2025, 03:18 PM ISTUpdated : Mar 12, 2025, 04:22 PM IST
Pune Students Classroom Concert Viral Video

सार

Pune School Students Classroom Concert Viral Video: पुणे के छात्रों ने क्लासरूम में बेंच, बोतल से म्यूजिक बनाया। बिना तैयारी के शानदार परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।

Pune School Students Classroom Concert: टैलेंट किसी संसाधन का मोहताज नहीं होता, बस जुनून और क्रिएटिव सोच होनी चाहिए। इस बात को सच साबित करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे के एक स्कूल के छात्र अपने क्लासरूम को कंसर्ट में बदलते नजर आ रहे हैं। बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के, सिर्फ ज्योमेट्री बॉक्स, बेंच और पानी की बोतल की मदद से उन्होंने ऐसे शानदार बीट्स बनाए कि हर कोई दंग रह गया।

पुणे स्कूल के बच्चों का बिना तैयारी शानदार क्लासरूम परफॉर्मेंस

इस पूरे परफॉर्मेंस की खास बात यह रही कि यह बिल्कुल अनप्लान्ड था। बच्चों ने अचानक ही अपने आसपास रखी चीजों से म्यूजिक क्रिएट करना शुरू किया और उनकी ये जुगलबंदी इतनी जबरदस्त निकली कि पूरा माहौल संगीत से गूंज उठा। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उनके दोस्त इस अनोखी परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं और टीचर्स भी इस टैलेंट को देखकर दंग रह गए। उन्होंने बच्चों की खूब तारीफ की और उनके हुनर की सराहना की। यहां देखें वीडियो

 

 

30 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया पुणे स्कूल के छात्रों का वीडियो

इस शानदार परफॉर्मेंस का वीडियो 'प्रोजेक्ट अस्मी' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसे अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बच्चों की क्रिएटिविटी को सलाम कर रहे हैं। किसी ने इसे "रॉ टैलेंट" कहा, तो किसी ने इन बच्चों को भविष्य के म्यूजिक स्टार्स बताया।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?