भारतीय रेलवे में 32000 पदों पर वैकेंसी, लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर पदों पर बहाली

Published : Jul 25, 2024, 12:38 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 03:10 PM IST
Indian Railways will reduce fares

सार

Railways Jobs 2024: रेल मंत्रालय ने इस साल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में भर्ती के लिए 32,000 पोस्ट ऑफर किये। जिसमें लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर, तकनीशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Railways Jobs 2024: रेलवे इस साल बंपर भर्ती कर रहा है। रेल मंत्रालय ने रेलवे में 32000 पदों को भरने की योजना बनाई है। जिसमें लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर, तकनीशियन समेत अन्य पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट की बहाली की जानी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे ने 2014 से 2024 तक 5.02 लाख नौकरियां प्रदान की हैं। यह आंकड़ा 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 4.11 लाख नौकरियों की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है। 

रेलवे एनुअल रिक्रूटमेंट कैलेंडर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस वर्ष विभिन्न ग्रुप 'सी' पोस्ट के लिए एक एनुअल रिक्रूटमेंट कैलेंडर जारी किया है ताकि रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट के तरीकों में सुधार किया जा सके। जनवरी से मार्च 2024 तक कुल 32,603 ​​रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इनमें आरपीएफ में असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल जैसे पद शामिल हैं।

CBT के माध्यम से 1,30,581 उम्मीदवारों की बहाली हुई

रेल मंत्री ने बताया कि COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, रेलवे में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से 1,30,581 उम्मीदवारों की बहाली की गई। रेलवे भर्ती के लिए यह परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित हुई थी। सीबीटी मोड में परीक्षा 211 शहरों के 726 केंद्रों में हुई थी जिसमें 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसी तरह 17 अगस्त, 2022 से 11 अक्टूबर, 2022 तक एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले पांच राउंड की सीबीटी मोड परीक्षा 191 शहरों और 551 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 1.1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

लोको रनिंग क्रू के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन बनाने की कोशिश

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे ने लोको रनिंग क्रू के लिए वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ट्रेन परिचालन सुरक्षा में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से विभिन्न उपाय शुरू किए हैं।

ये भी पढ़ें

Southern Railway में अपरेंटिस की 2,438 वैकेंसी, 10th, 12th पास करें अप्लाई

IBPS RRB XIII प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां है डाउनलोड Link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?