SSC CGL 2024: 17727 पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, 2 राउंड में सेलेक्शन

SSC CGL 2024: 17727 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 27 जुलाई 2024 बढ़ा दी गई है। योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है, ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

SSC CGL 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 27 जुलाई, रात 11.00 बजे तक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फीस पेमेंट की लास्ट डेट भी बढ़ा कर 28 जुलाई कर दी गई है। पहले आवेदन की लास्ट डेट 24 जुलाई थी जबकि फीस पेमेंट के लिए 25 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया था।

SSC CGL 2024 registration extension notice here

Latest Videos

SSC CGL 2024: करेक्शन विंडा 10 से 11 अगस्त

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फॉर्म करेक्शन का भी मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 10 अगस्त को ओपन होगी और 11 अगस्त को बंद हो जायेगी। टियर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) टेंटेटिव रूप से सितंबर-अक्टूबर, 2024 में आयोजित होनी है। टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की टेंटेटिव डेट दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17727 खाली पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली होगी।

एसएससी सीजीएल 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लीमिट

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पोस्ट वाइज अलग-अलग है। आयु सीमा भी 1 अगस्त तक पोस्ट वाइज अलग-अलग है कुछ के लिए, यह 18-30 वर्ष है जबकि कुछ अन्य पदों के लिए, यह 18-32 और 18-27 वर्ष है वहीं कुछ पदों के लिए, यह 20-30 वर्ष है। डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

SSC CGL 2024 Exam notification 2024

SSC CGL 2024: एप्लीकेशन फीस

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये भरने होंगे, जबकि आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित कैंडिडेट को कोई फीस नहीं भरनी है।

SSC CGL 2024: Direct link to apply

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

एसएससी सीजीएल 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

एसएससी सीजीएल सेलेक्शन प्रोसेस में दो राउंड होंगे। पहला कंप्यूटर-आधारित परीक्षा और दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड। सीबीई पास करने वाले कैंडिडेट को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी सीजीएल 2024: पासिंग मार्क्स

एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनरिजर्वड कैटेगरी के कैंडिडेट को कम से कम 30 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 20 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।

ये भी पढ़ें

CBSE CTET 2024 आंसर की जारी, यहां है ऑब्जेक्शन राइज करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक

कितनी होती है MBBS डॉक्टर की सैलरी? सरकारी या प्राइवेट ज्यादा कहां

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस