BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया रुकी, ऑफिशियल नोटिस जारी, पढ़ें डिटेल

Published : Jul 24, 2024, 07:18 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 07:21 PM IST
BPSC Teacher recruitment 2024

सार

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती स्थगित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है। बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। बीपीएससी की ओर से ऑफिशियल नोटिस में बताया गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 रिक्त पदों पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: ऑफिशियल नोटिस में क्या लिखा

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ''राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 23 विभागों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 20.06.2024 को प्रकाशित विभागीय पत्र संख्या 34/2024 से 56/2024 स्वास्थ्य विभाग, बिहार -649(17), दिनांक 22.07.2024 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।" जारी नोटिफिकेशन नीचे देखें।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 postponement official notification here

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा था भर्ती अभियान

बता दें कि यह भर्ती अभियान बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका लक्ष्य बिहार के मेडिकल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23 विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करना था।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन करने के लिए क्या थी पात्रता

असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जुलाई, 2024 को समाप्त हुई थी। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में आवेदकों के पास किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त फॉरेन यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक बताया गया था। इसके अलावा उम्मीदवारों को यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एसएलईटी, एसईटी जैसी समान परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी था।

ये भी पढ़ें

CBSE CTET 2024 आंसर की जारी, यहां है ऑब्जेक्शन राइज करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक

2 लाख इनवेस्ट कर मीरा कुलकर्णी ने शौक को बना दिया 10000 Cr का कारोबार

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?