SSC CGL 2024: 17727 वैकेंसी के लिए आवेदन का अंतिम मौका, 25 जुलाई तक फीस पेमेंट

Published : Jul 24, 2024, 03:38 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 03:57 PM IST
GSEB SSC, HSC Supplementary Exam Timetable 2024

सार

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल 2024 वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो 24 जुलाई को बंद हो जायेगी। कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से तुरंत अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

SSC CGL 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल 2024) के लिए एप्लीकेशन विंडो आज, 24 जुलाई को बंद कर देगा। एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न डिपार्टमेंट में कुल 17,727 सीट पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अबतक अप्लाई नहीं किया है ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से समय रहते फाटफट कर लें। फीस पेमेंट विंडो 25 जुलाई को बंद होगी।

SSC CGL 2024: इंपोर्टेंट डेट

  • एप्लीकेशन लास्ट डेट:  24 जुलाई
  • फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 25 जुलाई
  • करेक्शन विंडो: अगस्त से 11 तक
  • टियर 1 एग्जाम (टेंटेटिव): सितंबर-अक्टूबर
  • टियर 2 एग्जाम (टेंटेटिव): दिसंबर, 2024

SSC CGL 2024: Direct link to apply

एसएससी सीजीएल 2024: एज लीमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आयु सीमा 1 अगस्त तक पोस्ट वाइज अलग-अलग है कुछ के लिए, यह 18-30 वर्ष है जबकि कुछ अन्य पदों के लिए, यह 18-32 और 18-27 वर्ष है वहीं कुछ पदों के लिए, यह 20-30 वर्ष है। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता आवश्यकताएं भी अलग-अलग हैं। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

SSC CGL 2024 notification here

एसएससी सीजीएल 2024: आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है। आरक्षण के लिए पात्र एससी), एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित महिलाओं और उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

एसएससी सीजीएल 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

एसएससी सीजीएल सेलेक्शन प्रोसेस दो राउंड में होगी। पहला कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) और दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड। सीबीई पास करने वाले कैंडिडेट को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी सीजीएल 2024: पासिंग मार्क्स

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत या अधिक मार्क्स हासिल करने होंगे। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत है और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।

ये भी पढ़ें

CBSE CTET 2024 आंसर की जारी, यहां है ऑब्जेक्शन राइज करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक

कब आयेगा NEET UG 2024 फाइनल रिजल्ट, काउंसलिंग कब से? क्या है लेटेस्ट अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?