
RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: सरकारी कॉलेजों में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात यह है कि ये पद 30 अलग-अलग विषयों में निकाले गए हैं, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, भूगोल, कानून, इतिहास, समाजशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषय शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 सितंबर 2025 से शुरू है और 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही NET या SLET या SET परीक्षा पास करनी होगी। हालांकि, जिन उम्मीदवारों के पास PhD डिग्री है, उन्हें NET से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 19 सितंबर से शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक भरें फॉर्म, जानें फीस और एग्जाम पैटर्न
RPSC की इस भर्ती में 574 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन का मौका मिल रहा है। अलग-अलग विषयों में निकली ये वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर बनकर करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे उम्मीदवार समय पर आवेदन करना न भूलें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
ये भी पढ़ें- BPSC 71वीं CCE 2025 आंसर की जारी: यहां से करें डाउनलोड, 27 सितंबर तक आपत्ति करने का मौका