
एजुकेशन डेस्क। राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। गुरु गोविन्द सिंह ट्राइबल यूनिवर्सिटी की ओर से पीटीईटी 2023 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जारी किया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
जीजीटीयू ने जारी किया पीटीईटी रिजल्ट 2023
गुरु गोविन्द सिंह ट्राइवल यूनिवर्सिटी राजस्थान (GGTU) की वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट को मांगी गई डीटेल्स भरनी होगी। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। पीटीईटी 2023 एग्जाम प्रदेश भर में 21 मई 2023 को आयोजित किया गया था। एग्जाम सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया था। कैंडिडेट्स को रैंक के बेस पर राजस्थान के तमाम इंस्टीट्यूशंस में दो साल और चार साल के बीएड कोर्स में एडमीशन दिया जाएगा। काफी समय से कैंडिडेट को रिजल्ट का इंतजार था।
ये भी पढ़ें. JEE Advanced Result 2023: जेईई ए़डवांस में यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स के नाम, आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan PTET Result 2023 ऐसे करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें. JKBOSE Board 10th Result 2023: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 78.89% पास, यहां देखें direct link
मनीष और विकास और हिमांशु ने किया टॉप
राजस्थान पीटीईटी 2023 रिजल्ट के दो साल के कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम में मनीष विश्नोई ने प्रदेश में टॉप किया है। मनीष ने फर्स्ट रैंक हासिल की है। मनीष जोधपुर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही चार साल के बीएड एंट्रेंस में विकास पाल जादौन और हिमांशु फर्स्ट रैंक हासिल की है। विकास पाल ने बीए बीएड एंट्रेस एग्जाम में टॉप किया है। इसके साथ ही हिमांशु ने बीएससी बीएड एंट्रेंस एग्जाम टॉप किया है।
25 जून से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
राजस्थान पीटीईटी 2023 रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में अब एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 25 जून से शुरू किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई तक किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट के रैंक के हिसाब से उन्हें कॉलेजों में एडमीशन दिया जाएगा। काउंसलिंग डेट जल्द जारी होगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi