राजस्थान सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से, जानें प्रक्रिया

Published : Sep 30, 2024, 11:18 AM IST
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024

सार

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान के स्थानीय स्वशासन विभाग में सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर भर्ती के लिए 7 अक्टूबर, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी यहां दी गई है, ताकि आप समय पर और सही तरीके से आवेदन कर सकें।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 7 अक्टूबर, 2024
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 6 नवंबर, 2024
  • करेक्शन विंडो: 11 नवंबर से 25 नवंबर, 2024

आयु सीमा और योग्यता

1 जनवरी, 2025 को आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन श्रेणी के अनुसार राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए होगा।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए: ₹600/-
  • आरक्षित वर्ग और विकलांग व्यक्तियों के लिए: ₹400/-
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी करें

  • विभाग की वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती सेक्शन में जाकर 'राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 Detailed Notification

7 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, इसलिए समय रहते सभी दस्तावेज और जानकारी तैयार कर लें ताकि आवेदन बिना किसी परेशानी के हो सके।

ये भी पढ़ें

BPSC 70वीं CCE ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए 1957 पदों के लिए कैसे करें अप्लाई?

भारतीय पुलिस की वर्दी और पद: स्टार और बैज का क्या है मतलब?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार