
भारत की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लाखों अभ्यर्थी हर साल दिन-रात एक कर इसे पास करने और IAS, IPS या IFS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर काबिज होने का सपना देखते हैं। लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो न सिर्फ प्रेरणादायक होती हैं, बल्कि जीवन के कठिनतम हालातों को भी हराने की जबरदस्त इच्छाशक्ति को दर्शाती हैं। ऐसी ही एक खास और दिल को छू लेने वाली कहानी है IAS अधिकारी रमेश घोलप की।
एक गरीब परिवार से IAS तक की राह
रमेश घोलप महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव महागांव में एक गरीब परिवार में जन्मे। उनके पिता गोरख घोलप गांव में साइकिल मरम्मत की एक छोटी दुकान चलाते थे, जिससे बमुश्किल परिवार का गुजारा होता था। जब रमेश स्कूल में थे, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई। इस घटना ने परिवार को और भी गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया।
मां के साथ चूड़ियां बेचने से सिविल सेवा तक
अपने परिवार की मदद करने के लिए, रमेश और उनके भाई ने अपनी मां विमला के साथ गांव-गांव जाकर चूड़ियां बेचना शुरू किया। रमेश खुद भी पोलियो से ग्रसित थे, जो उनके बाएं पैर को प्रभावित करता था। लेकिन इन कठिनाइयों ने रमेश के हौसले को कभी कमजोर नहीं किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कठिनाइयों का सामना करते हुए शिक्षा में आगे बढ़ते रहे।
शिक्षा से प्रेरणा और सिविल सेवा का सफर
रमेश ने शिक्षा में डिप्लोमा और ओपन यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 2009 में एक शिक्षक के रूप में काम करते हुए उनकी मुलाकात एक तहसीलदार से हुई, जिसने उनके अंदर UPSC की परीक्षा पास करने का जुनून पैदा कर दिया। इस प्रेरणा से रमेश ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का दृढ़ निश्चय किया और शिक्षक की नौकरी छोड़ दी। उनकी मां ने कठिन हालातों में भी रमेश के सपने को पूरा करने के लिए थोड़ी-बहुत पूंजी जुटाई।
खुद की मेहनत से UPSC की तैयारी
रमेश पुणे चले गए और वहां छह महीने तक बिना किसी कोचिंग के खुद से UPSC की तैयारी की। 2010 में उन्होंने पहली बार परीक्षा दी, लेकिन असफल रहे। पर उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी। उनकी यह मेहनत रंग लाई और 2012 में रमेश ने UPSC परीक्षा में 287वीं रैंक (विकलांग वर्ग) प्राप्त की।
UPSC अभ्यर्थियों के लिए आज की प्रेरणादायक शख्सियत
रमेश घोलप वर्तमान में झारखंड के ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस संघर्ष भरी यात्रा ने यह साबित कर दिया कि यदि आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प हो, तो किसी भी विपरीत परिस्थिति को पराजित किया जा सकता है। उनकी कहानी आज भी उन हजारों UPSC अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो बिना महंगी कोचिंग के अपनी मंजिल पाने का सपना देखते हैं।
ये भी पढ़ें
आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? इन 7 IQ सवालों के जवाब देकर साबित करें!
नटवरलाल भारत का सबसे बड़ा ठग: ताजमहल-संसद बेचा, टाटा-बिड़ला तक को ठगा!
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi