RBI Assistant Exam 2023: एडमिट कार्ड कब जारी होगा, कहां, कैसे चेक करें ?

Published : Oct 22, 2023, 04:58 PM IST
 RBI Assistant Exam 2023

सार

RBI Assistant 2023: परीक्षा के एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे।

RBI Assistant Exam 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 18 और 19 नवंबर को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2023 आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, Opportunities.rbi.org.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को निर्धारित की गई थी जो अब रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

RBI Assistant Exam 2023: एडमिट कार्ड कहां, कैसे चेक करें ?

एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना आरबीआई असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • Opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  • आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
  • अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें।

RBI Assistant Exam 2023: एडमिट कार्ड पर ये डिटेल अच्छी तरह से चेक करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद चेक कर लें और सुनिश्चित कर लें कि फोटो, हस्ताक्षर, नाम आदि सही ढंग से प्रिंट किया गया है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विवरण, पेपर और रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश आदि का उल्लेख किया जाएगा।

RBI Assistant Exam 2023: चयन प्रक्रिया

आरबीआई असिस्टेंट की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाती है: पहला प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (एलपीटी)। अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

बच्चों में इफेक्टिव स्टडी हैबिट्स डेवलप करने के 8 बेस्ट तरीके

IBPS RRB PO 2023 इंटरव्यू कॉल लेटर ibps.in पर जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए JEECUP राउंड 7 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, Direct Link

एमबीए करने के 10 फायदों के बारे में जानें

मयूर सिंहासन से लेकर नगीना मस्जिद तक, Agra Fort का इतिहास, फैक्ट्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Nainital Bank Bharti 2025: 12 दिसंबर से आवेदन, जानिए PO, क्लर्क और SO के लिए योग्यता?
UPSC CDS Exam 1 2026: 451 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानिए IMA, INA, AFA में कितनी सीटें?