
RBSE Rajasthan Board Class 10, 12 Admit Cards 2025 Released: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स को ये एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in से सीधे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल लॉगिन से उपलब्ध हैं।
RBSE ने साफ किया है कि जिन स्टूडेंट्स को स्कूलों ने NCO (Non-Continuing), जीरो अटेंडेंस या रिजेक्टेड कैटेगरी में रखा है, उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।
अगर एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट की फोटो नहीं दिख रही, फोटो गलत छपी है या स्पष्ट नहीं है, तो स्कूल के प्रिंसिपल सही फोटो चिपकाकर उस पर अपनी मुहर और हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही, इस बदलाव की जानकारी बोर्ड को भी देनी होगी। परीक्षा खत्म होने के बाद फोटो में कोई बदलाव मान्य नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- REET 2024: परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना है जरूरी और क्या है बैन? अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइड
RBSE ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी रिवाइज किया है।
RBSE Rajasthan Board Admit Cards 2025, कक्षा 10: परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी, पहले दिन अंग्रेजी (कोड 02) का पेपर होगा। पहले 1 अप्रैल को होने वाला तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत सेकंड पेपर) का पेपर अब 4 अप्रैल को होगा। 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।
RBSE Rajasthan Board Admit Cards 2025, कक्षा 12: 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को मनोविज्ञान (Psychology) पेपर से शुरू होगी। पहले 4 अप्रैल को होने वाले कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस के पेपर अब 7 अप्रैल को होंगे। JEE Main 2025 के कारण 12वीं के कुछ और पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है। 12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल को समाप्त होंगी।
RBSE बोर्ड ने एग्जाम सेंटर से जुड़ी सभी जानकारी, सीट प्लान आदि ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा, परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 1 मार्च से 9 अप्रैल तक 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा। हेल्पलाइन नंबर: 0145-2632866, 2632867, 2632868
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय पर स्कूल से कलेक्ट करें और परीक्षा संबंधी अपडेट के लिए RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- रमन प्रभाव से भारत रत्न तक, जानिए सीवी रमन की प्रेरणादायक कहानी