
Delhi CM Salary: रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में हर दिन अहम जिम्मेदारियां निभाती हैं। जनता से रूबरू होने, उनकी भलाई के लिए जरूरी निर्णय लेने से लेकर मीटिंग्स, सरकारी अफसरों को दिशा-निर्देश देने जैसे और कई अहम काम। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कितनी सैलरी मिलती है? बता दें कि दिल्ली सीएम को सिर्फ सैलरी नहीं, बल्कि कई विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं, जानिए पूरी डिटेल।
रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में हर महीने 1.70 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। इसमें बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है। इसके अलावा उन्हें अलग-अलग भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें-
सैलरी के अलावा उन्हें सरकारी वाहन, हेलिकॉप्टर जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। सरकारी गाड़ी में हर महीने 700 लीटर फ्री पेट्रोल मिलता है। अगर सीएम अपनी प्राइवेट गाड़ी इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह का भत्ता मिलता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला भी मिलता है, जिसमें किराया नहीं देना पड़ता। इसके अलावा हर महीने 5,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। कार्यकाल के दौरान सीएम को 12 लाख रुपये तक का लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Bihar MLA Salary 2025: बिहार में एक विधायक को कितनी सैलरी मिलती है? सरकार देती है जोरदार सुविधाएं
सीएम और उनके परिवार के लिए देश में घूमने पर साल में एक बार 1 लाख रुपये तक का रीइंबर्समेंट दिया जाता है। इसके अलावा मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। तकनीकी जरूरतों के लिए जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, प्रिंटर और मोबाइल फोन के लिए उन्हें एक बार में 1 लाख रुपये तक का बजट मिलता है।
सैलरी और भत्तों के साथ-साथ सरकारी वाहन, बंगला, मुफ्त बिजली, लोन, मेडिकल और यात्रा की सुविधाएं मुख्यमंत्री को उनके पद की गरिमा और जिम्मेदारी निभाने में मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की एक दिन की सैलरी कितनी है? मंथली और एनुअल भी जानिए
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi