Bihar MLA Monthly Salary 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जानिए बिहार में एक विधायक (MLA) को मंथली सैलरी कितनी मिलती है। उन्हें भत्ते और सुविधाएं क्या-क्या मिलते हैं।
Bihar Vidhayak Salary Per Month 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां चल रही हैं। पार्टियां टिकट बंटवारे को लेकर जोड़-तोड़ में जुटी है और जनता का वोट पाने के लिए अपनी-अपनी स्ट्रेटजी पर काम कर रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत चुने जाने वाले विधायक अपने खास विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उस क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार डेवलपमेंट और जनता की भलाई के लिए प्रमुख कदम उठाते हैं। यानि चुनाव में जीत के बाद एक विधायक के रूप में महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें उठानी होती है। इस बीच आपको बता दें कि बिहार में विधायक (MLA) बनने का मतलब सिर्फ राजनीति में नाम कमाना और अपने क्षेत्र व राज्य के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना ही नहीं है, बल्कि इसके साथ ही उन्हें अच्छा वेतन, भत्ते और कई खास सुविधाएं भी मिलती हैं। जानिए 2025 में बिहार के विधायक की मंथली सैलरी कितनी है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
2025 में बिहार में MLA की मंथली सैलरी और भत्ते
- बेसिक सैलरी: 50,000 रुपए
- क्षेत्रीय भत्ता: 55,000 रुपए
- यात्रा भत्ता: 25 km
- दैनिक बैठक भत्ता: 3,000 दिन
- स्टेशनरी भत्ता: 15,000 रुपए
- पर्सनल असिस्टेंट भत्ता: 40,000 रुपए
- कुल मिलाकर बिहार के एमएलए यानी विधायक को मंथली सैलरी और अलाउंसेज के तौर पर 1,43,000 लाख रुपए से ज्यादा मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की एक दिन की सैलरी कितनी है? मंथली और एनुअल भी जानिए
बिहार के MLA को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
बिहार में MLA बनने के साथ सिर्फ सैलरी ही नहीं, बल्कि कई बोनस और सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें-
- रेल या हवाई यात्रा कूपन: 4,00,000 रुपए सालाना
- वाहन लोन: 25 लाख रुपए तक
- पेंशन (पूर्व विधायक): 45,000 रुपए मंथली के साथ 4,000 रुपए साल ( जितने साल विधायक रहे उसके अनुसार)
- हॉस्पिटैलिटी भत्ता: 29,000 रुपए मंथली
मतलब नकद वेतन के अलावा बिहार के एमएलए को कार लोन, यात्रा कूपन, पर्सनल असिस्टेंट और पेंशन जैसी जोदरदार सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें पुलिस सुरक्षा और पटना में सरकारी आवास भी मिलता है। बिजली, पानी और फोन बिल में छूट मिलती है। अस्पताल में मुफ्त या कम खर्च में इलाज कराने की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- कितनी है पीएम मोदी की मंथली सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
