Prime Minister Narendra Modi Salary 2025: जानिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंथली सैलरी कितनी मिलती है। उन्हें मिलने वाली खास सरकारी सुविधाएं कौन-कौन सी हैं।

PM Modi Monthly Salary: भारत का प्रधानमंत्री होना सिर्फ एक बड़ी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक ऐसा पद है जहां देश की पूरी नजर आप पर रहती है। प्रधानमंत्री को देश की नीतियां तय करनी होती हैं, विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करना होता है और हर संकट में नेतृत्व करना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस जिम्मेदारी भरे पद पर बैठने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें किन-किन सुविधाओं का लाभ मिलता है? जानिए।

पीएम मोदी की मंथली सैलरी कितनी है?

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर हर महीने 1.66 लाख रुपए सैलरी मिलती है। इसमें अलग-अलग भत्ते शामिल होते हैं-

  • बेसिक पे (Basic Pay): 50,000 रुपए
  • संसदीय भत्ता (Parliamentary Allowance): 45,000 रुपए
  • खर्च भत्ता (Expense Allowance): 3,000 रुपए
  • डेली अलाउंस (Daily Allowance): 2,000 रुपए
  • यानी सालभर में उनकी कुल कमाई लगभग 19.92 लाख रुपए होती है।

प्रधानमंत्री को मिलता है रहने के लिए सरकारी आवास

सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें एक है दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी बंगला जिसमें मोदी रहते हैं। यह जगह दिल्ली की सबसे प्राइम लोकेशन में आती है। खास बात ये है कि इस आलीशान घर का कोई किराया या खर्च उन्हें नहीं देना पड़ता, सब कुछ सरकार की ओर से मिलता है।

पीएम की सुरक्षा में तैनात रहते हैं SPG कमांडो

पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के हाथों में होता है। यह दुनिया की सबसे खास सुरक्षा टीमों में से एक मानी जाती है। SPG कमांडो न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस होते हैं, बल्कि उन्हें हर परिस्थिति में प्रधानमंत्री की जान बचाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

PM के लिए स्पेशल एयरक्राफ्ट और ट्रैवल फैसलिटीज

प्रधानमंत्री को विदेश यात्राओं या ऑफिशिययल टूर के लिए Air India One नाम का स्पेशल एयरक्राफ्ट मिलता है। इस विमान में मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस कैबिन और सुरक्षा से जुड़े हाई-टेक सिस्टम मौजूद रहते हैं। इसे इंडियन एयरफोर्स (IAF) ऑपरेट करती है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Diet Plan: पीएम मोदी का डाइट प्लान, फॉलो कर लिया तो कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

पर्सनल स्टाफ और मेडिकल सुविधाएं

प्रधानमंत्री के पास अपना निजी स्टाफ, घरेलू सहायक और ऑफिस टीम होती है, जिनका खर्च भी सरकार उठाती है। इसके अलावा उन्हें और उनके परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं और हर तरह की कम्युनिकेशन सर्विस दी जाती है ताकि वे कभी भी देश या दुनिया से जुड़े रह सकें।

कुल मिलाकर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मासिक सैलरी भले ही कॉर्पोरेट जगत के बड़े CEO की तुलना में कम लगे, लेकिन उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान इस पद को बेहद खास बना देते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है? नरेंद्र मोदी के एजुकेशन से जुड़े ये 8 रोचक फैक्ट्स