RPSC Recruitment 2023: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 1916 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट 26 जून से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत प्रदेश भर में कुल 1916 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 26 जून 2023 से अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2023 है।
RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1916 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें बॉटनी के 70 पद, केमेस्ट्री के 81 पद, मैथ्स के 53 पद, फिजिक्स के 60 पद, जूलॉजी के 64 पद, एबीएसटी के 86 पद, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 71 पद, ईएएफएम के 70 पद, जूलोजी के 6 पद, लॉ के 25 पद, इकोनॉमिक्स के 103 पद, इंग्लिश के 153 पद, जॉग्रफी के 150 पद, हिंदी के 214 पद, हिस्ट्री के 177 पद, सोशोलॉजी के 80 पद, फिलोस्फी के 11 पद हैं।
इसके साथ ही पॉलिटिकल साइंस में 181 पद, पब्लिक ए़़डमिनिस्ट्रेशन के 45 पद, संस्कृत के 76 पद, उर्दू के 24 पद, पंजाबी के 1, लाइब्रेरी साइंस के 1, साइकोलॉजी के 10 पद, राजस्थानी लैंग्वेज के 6 पद, सिंधी के 3 और जैनोलॉजडजी के 1 पज पर भर्ती होनी है।
ये भी पढ़ें. HSSC Recruitment 2023: ग्रुप डी के 13 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, कैंडिडेट यहां करें अप्लाई
RPSC Recruitment notification 2023: एज लिमिट और एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आरपीएससी की ओर से एज लिमिट तय की गई है. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ए़ज लिमिट 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। अप्लाई करने के लिए जनलर कैंडिडेट को 600 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ये भी पढ़ें. MPESB Forest Guard Bharti 2023 : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती एग्जाम की आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड
assistant professors Bharti 2023: एकेडेमिक क्वालिफिकेशन और सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहा है वह उसी स्ट्रीम में मिनिमम 55% मार्क्स के साथ ही मास्टर डिग्री या पीएचडी हो। इस क्राइटेरिया को पूरा करने वाले कैंडिडेट ही इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ने यूजीसी या सीएसआइआर की ओर से आयोजित NET या पैरलल एग्जाम पास किया हो। सेलेक्शन रिटेन, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट के बेस पर होगा।
ऐसे करेंआवेदन