IIM से MBA के बाद मिला 28 लाख का पैकेज, युवक ने सात माह में नौकरी छोड़ क्रैक की यूपीएससी परीक्षा

Published : Jun 23, 2023, 05:39 PM IST
ayush goel

सार

upsc 2022: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट पिछले महीने ही जारी हुआ है। दिल्ली के आयुष गोयल ने 171वीं रैंक के साथ यूपीएससी 2022 क्वालिफाई किया है। खास बात ये है कि आयुष ने आईआईएम से एमबीए के बाद 28 लाख का पैकेज छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता पाई।

एजुकेशन डेस्क। सिविल सर्विसेज का चार्म युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने अच्छी खासी जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और फिर सफलता पाई। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली की आयुष गोयल जिन्होंने सिविल सर्विस के लिए 28 लाख पैकेज की बेहतरीन जॉब छोड़ दी। आयुष ने यूपीएससी की तैयारी की और फर्स्ट अटेम्प्ट में सक्सेस पाई।

ayush goel upsc 2022 success story: आयुष ने यूपीएससी 2022 परीक्षा में अपनी मेहनत से 171वीं रैंक हासिल की। ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत आने के कारण उनको आईएएस सिविल सर्विस मिलना तय है। लेकिन आयुष के लिए यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करना इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।  

ये भी पढ़ें. पिता ने 25 साल से ठेले पर सामान बेच बेटी को बना दिया अफसर, पहले ही प्रयास में उसने पास कर ली UPSC

mba ayush goel turned to IAS: आईआईएम से एमबीए हैं आयुष 
दिल्ली के सरकारी स्कूल राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से पढ़ाई के बाद आयुष ने ग्रेजुएशन के बाद कैट की तैयारी की। कैट का एग्जाम क्रैक करने के बाद आयुष को आईआईएम कोझिकोड, कोलकाता में ए़डमीशन लिया। एमबीए के बाद आयुष को जेपी मॉर्गन कंपनी में 28 लाख सालाना पैकेज की जॉब मिली,लेकिन आयुष के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।

Ayush left job for upsc: 7 माह में छोड़ी नौकरी
आयुष के माता-पिता सामान्य परिवार से हैं। आयुष के पापा सुभाष चंद्र गोयल किराने की दुकान चलाते हैं और मां मीरा हाउस वाइफ है। आयुष को पढ़ाई के लिए 20 लाख का एजुकेशन लोन भी लेना पड़ा था। आयुष की नौकरी लगने से दोनों काफी खुश थे लेकिन बेटे के एक फैसले ने उन्हें चौंका दिया। हुआ यूं कि आयुष ने 7 माह ही नौकरी की और फिर रिजाइन दे दिया। आआयुष ने पैरेंट्स को बताया कि वे सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं. पैरेंट्स ने भी दबे मन से उनका सपोर्ट किया।  

ये भी पढ़ें. डिप्रेशन को ताकत बनाकर राजस्थान के इस छोरे ने क्रैक की UPSC, 7 बार फेल हुआ...लेकिन 8वीं बार हो गया पास

UPSC 2022 success story of ayush goel फर्स्ट अटेम्प्ट में किया क्वालिफाई
हाई पैकेज जॉब छोड़ने का रिस्क लेने के बाद आयुष पर काफी प्रेशर था। आयुष का कहना है कि उन्होंने काफी सोचकर यह डिसीजन लिया था। दिनरात पढ़ाई कर उन्होंने आईएएस एग्जाम के कड़े कॉम्पटीशन में उन्होंने सफलता हासिल की। आयुष ने दसवीं क्लास में 91.2 फीसदी तो 12वीं में 96.2 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। आयुष दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और