RRB ALP CBT 2: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 19 मार्च से शुरू, एग्जाम पैटर्न और जरूरी गाइडलाइन यहां चेक करें

RRB ALP CBT 2 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षा 19 और 20 मार्च को होगी। परीक्षा पैटर्न, पासिंग क्राइटेरिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी के साथ जरूरी गाइडलाइन यहां चेक करें।

RRB ALP CBT 2 Admit Card Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण (CBT 2) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे RRB की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित होगी, जिसमें उम्मीदवारों की टेक्निकल और बौद्धिक क्षमता की जांच की जाएगी। परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार अगले चरण के लिए पात्र होंगे। जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

RRB ALP CBT 2 Admit Card Direct link to download

Latest Videos

RRB ALP CBT 2: एग्जाम पैटर्न और समय

RRB ALP CBT 2 परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट है, जिसमें कुल 175 प्रश्नों को हल करने होंगे। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी। परीक्षा दो भागों में होगी- Part A और Part B। Part A (सामान्य विषय) में प्रश्नों की संख्या 100 होगी जिसे हल करने के लि 90 मिनट का समय मिलेगा। Part B (तकनीकी विषय) में प्रश्नों की कुल संख्या 75 होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।

RRB ALP CBT 2 एग्जाम: नेगेटिव मार्किंग और पासिंग क्राइटेरिया

RRB ALP CBT 2 परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी। अगर परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में होती है, तो अंकों का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। पासिंग मार्क्स की बात करें तो Part A में न्यूनतम पासिंग मार्क्स- सामान्य (UR) और EWS के लिए 40%, OBC (NCL) और SC के लिए 30% और ST कैंडिडेट्स के लिए 25% है। Part B में न्यूनतम पासिंग मार्क्स सभी कैटेगरी के लिए 35% है। ध्यान दें कि Part A में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लेकिन Part B में 35% अंक लाना अनिवार्य होगा।

RRB ALP CBT 2: इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट साथ लाना न भूलें

RRB ALP CBT 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड लाना जरूरी है। उम्मीदवार इसे RRB की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। जिसके लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट मान्य होगा- आधार कार्ड (e-Aadhaar प्रिंटआउट मान्य), वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी कर्मचारी होने पर ऑफिस आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी (अगर उम्मीदवार अभी पढ़ाई कर रहा है), कैंडिडेट को पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना जरूरी है। परीक्षा में उसी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो की कॉपी लानी होगी, जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को ओरिजिनल आधार कार्ड या e-Aadhaar प्रिंटआउट लाना होगा।

RRB ALP CBT 2 Guidelines: अनुचित साधनों (Unfair Means) पर आजीवन प्रतिबंध

परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) की सभी परीक्षाओं से आजीवन (LIFETIME) के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। जिसमें शामिल हैं-

  • नकल या किसी और की जगह परीक्षा देना
  • फर्जी डॉक्यूमेंट या गलत जानकारी देना
  • प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग करना
  • परीक्षा के नियमों का उल्लंघन करना

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों नहीं करना चाहते सीजफायर ? । Abhishek Khare
Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच
AI Grok Row : गालियां भी दे रहा है Grok, क्या एक्शन लेने की तैयारी में है सरकार ? । Abhishek Khare
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने Ayodhya में दिया दमदार भाषण