
Job Opportunities After GATE: अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस बैकग्राउंड से हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, तो GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) एग्जाम आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है। GATE भारत के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। जानिए कि GATE पास करने के बाद आपको कहां नौकरी मिल सकती है और इस एग्जाम का पूरा प्रोसेस क्या है। इस बीच आपको बता दें कि IIT रुड़की 19 मार्च 2025 को GATE एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जिसे IISc (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस) और 7 IITs मिलकर आयोजित करते हैं। इस परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स की टेक्निकल नॉलेज और अप्टिट्यूड को परखा जाता है। अगर आप इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर फील्ड में हायर एजुकेशन (M.Tech, PhD) या जॉब पाना चाहते हैं, तो GATE एक अहम परीक्षा बन जाती है।
B.Tech, BE, B.Sc, M.Sc, MCA, B.Arch या इससे संबंधित कोर्स करने वाले छात्र इस GATE एग्जाम में बैठ सकते हैं। GATE स्कोर वैलिडिटी की बात करे तो यह तीन साल तक वैध रहता है।
GATE एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में शानदार करियर ऑप्शन्स मिलते हैं। PSU में जॉब पाने के लिए GATE स्कोर के साथ ही इंटरव्यू प्रोसेस से भी गुजरना पड़ता है। शुरुआती सैलरी ₹10-15 लाख/वर्ष तक हो सकती है। GATE स्कोर कई PSU कंपनियों में डायरेक्ट भर्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनमें शामिल हैं-
GATE क्वालिफाई करने के बाद आप भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्चर के रूप में काम कर सकते हैं। जैसे-
अगर आप हायर एजुकेशन (M.Tech, ME, PhD) करना चाहते हैं, तो GATE का स्कोर आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इन संस्थानों से M.Tech करने के बाद आपके लिए रिसर्च और हाई-पेइंग जॉब्स के दरवाजे खुल जाते हैं। भारत के टॉप संस्थानों में शामिल हैं-
GATE स्कोर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उपयोगी है! कई विदेशी यूनिवर्सिटी GATE स्कोर के आधार पर एडमिशन देती हैं, जैसे:
GATE पास करने के बाद आप टॉप IT और टेक्नोलॉजी कंपनियों में भी नौकरी पा सकते हैं। जिसमें Google, Microsoft, Intel, Siemens, Samsung जैसी कंपनियां GATE स्कोर को देखकर रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D), डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) जैसी फील्ड्स में कैंडिडेट्स को हायर करती हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi