
RRB NTPC UG 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज) UG 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपनी क्वालिफाईंग स्थिति जानने के लिए तैयार हो जाएं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी। रिजल्ट PDF में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कोर या रैंक, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, क्वालिफिकेशन स्टेटस, एरिया और कट-ऑफ स्कोर जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।
ये भी पढ़ें- UGC NET December Exam 2025 की डेट्स घोषित, यहां देखें एग्जाम पैटर्न और इंपोर्टेंट डिटेल
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है। बता दें कि एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट या सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया गया था। 15 सितंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए 20 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया था।
विभिन्न कैटेगरी के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग प्रतिशत इस प्रकार है-
RRB NTPC 2025 मार्किंग स्कीम
RRB NTPC उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में करता है-
RRB NTPC परीक्षा भारतीय रेलवे में विभिन्न गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट आने के बाद अधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर ही अपनी जानकारी चेक करें।
ये भी पढ़ें- DSSSB दिल्ली शिक्षक भर्ती 2025: 5346 वैकेंसी के लिए कौन कर सकता है आवेदन, कितनी मिलेगी सैलरी?