DSSSB Teacher Salary 2025: दिल्ली सरकार के स्कूलों में 5346 टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है योग्यता।

DSSSB Teacher Recruitment 2025: दिल्ली के स्कूलों में सरकारी शिक्षक की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से निकाली गई 5346 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर किए जा सकते हैं। जानिए आवेदन करने का तरीका, योग्यता क्या है और चयनित उम्मीदवारों को सैलरी कितनी मिलेगी।

दिल्ली शिक्षक भर्ती 2025: सैलरी कितनी मिलेगी?

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी, जो कि 44,900 से 1,42,400 मंथली तक होगी। इसके अलावा, सरकारी नौकरी के सभी भत्ते जैसे- DA, HRA, Transport आदि भी मिलेंगे।

दिल्ली सरकारी शिक्षक जॉब 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

DSSSB टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। जिसमें-

  • उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक संबंधित विषय में प्राप्त किए गए हों।
  • जिस विषय के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसमें कम से कम दो साल तक अध्ययन किया होना चाहिए।
  • उच्च पदों (PGT आदि) के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री, 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, BEd, BSc BEd, BA BEd जैसी डिग्री होना जरूरी है।
  • साथ ही उम्मीदवारों को CBSE द्वारा आयोजित CTET परीक्षा पास करनी अनिवार्य है।

DSSSB 5346 Teacher Posts सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन सिंगल लिखित परीक्षा (Written Test) के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

DSSSB Teacher Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

DSSSB दिल्ली शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। नीचे देखें स्टेप बाय स्टेप तरीका-

  • सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Login या New Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब टीचर वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025 Detailed Notification

दिल्ली टीचर वैकेंसी एप्लीकेशन फीस कितनी लगेगी?

सामान्य वर्ग (General) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। महिला उम्मीदवार, SC, ST, PwBD और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- NHIDCL Vacancy 2025: बिना एग्जाम भर्ती, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, सैलरी 1.60 लाख तक

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: इंपोर्टेंटे डेट्स

  • आवेदन शुरू: जारी
  • आवेदन की लास्ट डेट: 7 नवंबर 2025
  • एग्जाम मोड: लिखित परीक्षा

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें, ताकि योग्यता, आयु सीमा और सब्जेक्ट वाइज डिटेल्स की पूरी जानकारी मिल सके और आवेदन करने में कोई गलती न हो।

ये भी पढ़ें- झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी लेना सही है या गलत? जानिए प्रेमानंद जी महाराज ने क्या बताया