
RRB NTPC UG Result 2025 Date and Time: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। RRB NTPC UG Result 2025 की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स पर की जाएगी। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के जरिए रेलवे बोर्ड देशभर में कुल 3445 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिनमें सबसे ज्यादा 2022 पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, 361 पद अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, 990 पद जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और 72 पद ट्रेन्स क्लर्क के लिए रखे गए हैं।
RRB NTPC UG परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17 अलग-अलग तारीखों पर एग्जाम लिए गए थे ताकि सभी रीजन के उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।
रेलवे बोर्ड ने परीक्षा समाप्त होने के बाद 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके बाद उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। जो भी उम्मीदवार किसी उत्तर से असहमत थे, उन्हें हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपए + बैंक सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ा था।
RRB NTPC UG Result 2025, उम्मीदवारों के संबंधित रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने RRB इलाहाबाद या RRB मुंबई के तहत आवेदन किया है, तो आपको उसी क्षेत्र की वेबसाइट पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: रेलवे में 8875 पद, ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए सबसे ज्यादा वैकेंसी कौन सी पोस्ट पर?
जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
रिजल्ट जारी होने के बाद रेलवे बोर्ड कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी शेयर करेगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम नियुक्ति इन्हीं दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने पर मिलेगी। रेलवे भर्ती की यह परीक्षा युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इसलिए अगर आपने भी NTPC UG परीक्षा दी है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- RRB ALP 2025: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शेड्यूल जारी, जानिए कैसे-कहां से डाउनलोड करें?