RSMSSB CHO admit card: एडमिट कार्ड कल यानी 13 फरवरी को जारी किए जाएंगे। RSMSSB CHO Exam 19 फरवरी 2023 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगा। 3531 खाली पड़े पदों को भरने के लिए यह रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है।
करियर डेस्क। RSMSSB CHO admit card: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कल, सोमवार 13 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) 2022 के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB CHO परीक्षा 19 फरवरी 2023 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए 3531 खाली पड़े पदों को भरने के लिए यह रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। इस पद पर आवेदन के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB CHO एडमिट कार्ड को जानिए कैसे करें डाउनलोड
इस पर आवेदन के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपने लॉगिन डिटेल को दर्ज करें।
यहां कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका RSMSSB CHO एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे क्रॉस चेक करें और सही जानकारी होने पर डाउनलोड कर लें। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।
लखनऊ में निकली स्टाफ नर्स पद पर भर्ती
इसके अलावा, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस), लखनऊ की ओर से स्टाफ नर्स के खाली पड़े 1974 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 1 मार्च है। वहीं, SGPGIMS स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें