Published : Jul 18, 2025, 04:47 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 04:52 PM IST
S Jaishankar Tips for Student Success: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर हाल ही में दिल्ली के द एयर फोर्स स्कूल के 70वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्कूल के छात्रों को जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। जानिए
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने TAFS स्टूडेंट्स को दिए सफलता के टिप्स
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में दिल्ली के The Air Force School (TAFS) के 70वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को जिंदगी से जुड़ी बेहद अहम और प्रेरणादायक बातें बताईं, जो हर छात्र-छात्रा के लिए एक मार्गदर्शक की तरह हैं।
27
एस जयशंकर की 4 सलाह, जो स्टूडेंट्स को दिखाती है आगे बढ़ने की राह
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वहां सीखी गई बातें और आदतें उनके पूरे करियर में काम आ रही हैं, खासकर डिप्लोमेसी जैसी चुनौतीपूर्ण फील्ड में। उन्होंने 4 महत्वपूर्ण सलाह दीं, जो हर स्टूडेंट को आगे बढ़ने की राह दिखा सकती हैं।
37
1. स्कूल में जो सिखाया जाता है, वो आगे चलकर काम आता है
विदेश मंत्री ने साफ कहा कि स्कूल में जो नियम, अनुशासन, तैयारी, टीमवर्क, आत्मविश्वास और व्यवहार सिखाया जाता है, वो सिर्फ स्कूल के लिए नहीं होता, वो पूरी जिंदगी की नींव बनता है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमैटिक बातचीतों में उन्हें हमेशा दूसरों से बेहतर तैयारी करने और आगे की सोचने की आदत ने फायदा पहुंचाया।
2. दुनिया को समझें, क्योंकि अब सब कुछ ग्लोबल हो गया है
जयशंकर ने छात्रों से कहा कि आज का युग वैश्वीकरण का है। आज की दुनिया तकनीक, एआई, ड्रोन, स्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी चीजों से तेजी से बदल रही है। ऐसे में जरूरी है कि विद्यार्थी सिर्फ क्लासरूम तक सीमित न रहें, बल्कि दुनिया की नब्ज को पहचानें और नए बदलावों को अपनाएं।
57
3. पढ़ाई को बोझ न समझें, बल्कि खुद को जानने का जरिया बनाएं
विदेश मंत्री ने छात्रों से जो तीसरी बात कही वह यह कि इस उम्र में तय करना जरूरी नहीं कि आप बड़े होकर क्या बनेंगे, लेकिन जितना ज्यादा सीखोगे, उतना ही मजबूत बनोगे। उन्होंने कहा कि खुद को खोजने का आनंद लें। स्कूल के साल वो समय होते हैं, जब हमें खुद को समझने, सीखने और अलग-अलग चीजें आजमाने का मौका मिलता है। इसलिए इन सालों को भविष्य की चिंता में उलझे बिना, गंभीरता से लें।
67
4. तनाव मत लो, सीखने की प्रक्रिया का मजा लो
उनकी चौथी और अहम सलाह थी कि स्कूल लाइफ को एन्जॉय करो, डर या टेंशन मत लो। जिज्ञासा और खुशी के साथ इस समय का आनंद उठाओ। कहा कि स्कूल के दिनों में तनाव लेने की जरूरत नहीं है। हर दिन को उत्साह और खुले मन से जिएं। यही समय है जब इंसान अपने व्यक्तित्व को निखारता है, इसलिए इसे दबाव में न बिताएं।
77
हर स्टूडेंट के लिए गाइडलाइन हैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बातें
The Air Force School में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कही गई ये बातें सिर्फ एक भाषण नहीं थीं, बल्कि हर स्टूडेंट के लिए एक गाइडलाइन हैं। जिसे अपना कर वे अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi