SAIL ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन भर्ती के लिए 18 मार्च तक आवेदन, योग्यता, चयन प्रक्रिया, फीस समेत डिटेल जानें

Published : Feb 29, 2024, 10:17 AM IST
SAIL Recruitment 2024

सार

SAIL ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2024 है। 

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, SAIL ने ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट cell.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में 341 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। पंजीकरण प्रक्रिया 26 फरवरी को शुरू हो चुकी है आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2024 है।

SAIL Recruitment 2024: पात्रता मापदंड

SAIL ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) हिंदी/अंग्रेजी में उपस्थित होना होगा। सीबीटी में 2 खंडों कुल 100 मार्क्स के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। डोमेन नॉलेज 50 और एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 मार्क्स। सीबीटी की अवधि 90 मिनट होगी। उपरोक्त पदों के लिए सीबीटी में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रत्येक पद/विषय के लिए 1:3 के अनुपात पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

SAIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग फीस ₹500/- है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/विभागीय उम्मीदवारों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ₹200/- है। आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/एटीएमकम-डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। किसी अन्य माध्यम से फीस नहीं लिया जाएगा।

SAIL Recruitment 2024 Detailed Notification Check Here

ये भी पढ़ें

आकाश अंबानी, ईशा के लिए अनंत अंबानी ने कही ये बात, आप भी करेंगे तारीफ

नीता अंबानी से कम नहीं समधन शैला मर्चेंट, एजुकेशन-बिजनेस से ब्यूटी तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

GREAT Scholarships 2026: UK में मास्टर्स के लिए 10 लाख की स्कॉलरशिप, कौन कर सकता है आवेदन?
UPSC CSE 2025 रिजल्ट से पहले जानिए 2024 टॉपर शक्ति दुबे के मार्क्स