Hindi

नीता अंबानी से कम नहीं समधन शैला मर्चेंट, एजुकेशन-बिजनेस से ब्यूटी तक

Hindi

अनंत अंबानी की सासु मां

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में होगा। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी से कम नहीं हैं शैला मर्चेंट

राधिका की मां शैला मर्चेंट किसी भी मामले में अपनी होने वाली समधन नीता अंबानी से कम नहीं हैं। ब्यूटी, फैशन, एजुकेशन से लेकर बिजनेस तक शैला मर्चेंट बेहद एक्टिव और प्रेजेंटेबल हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं शैला मर्चेंट?

शैला भाटिया या शैला वीरेन मर्चेंट, का जन्म गुजरात के कच्छ जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के एक्टिविटी हाई स्कूल से पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

वीरेन मर्चेंट से शादी

उन्होंने एनकोर हेल्थकेयर के संस्थापक और सीईओ बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट से शादी की। उनकी बेटियां राधिका और अंजलि, कंपनी के निदेशक मंडल का हिस्सा हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस वर्ल्ड की महत्वपूर्ण हस्ती

शैला मर्चेंट बिजनेस वर्ल्ड की एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक के रूप में काम कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

डायरेक्टर के पोस्ट पर

वह अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड सहित कई अन्य कंपनियों में डायरेक्टर के पोस्ट पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं शैला मर्चेंट

शैला मर्चेंट को उनके स्टाइल और फैशन के लिए भी पहचाना जाता है, जिसका उदाहरण राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सगाई सहित विभिन्न समारोह में उनकी शानदार पोशाक से साफ नजर आता है।

Image credits: social media

National Science Day 2024: क्या है रमन इफेक्ट, कौन थे सीवी रमन?

लेन देन को चुटिकयों का काम बनाने वाले विजय शेखर शर्मा को जानिए

प्रशांत बी नायर कौन हैं? जानिए गगनयान मिशन के लिए चुने 4 एस्ट्रोनॉट को

एक तरफ 4 मिलियन डॉलर, एक तरफ बाल्टी, ऐसी है रितेश अग्रवाल OYO की कहानी