Hindi

प्रशांत बी नायर कौन हैं? जानिए गगनयान मिशन के लिए चुने 4 एस्ट्रोनॉट को

Hindi

अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट

गगनयान मिशन में अंतरिक्ष भेजे जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट हैं ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णण नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णण, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला।

Image credits: social media
Hindi

चारों एस्ट्रोनॉट भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट

चारों एस्ट्रोनॉट भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं। और ये हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ाने में सक्षम में हैं। हर तरह के फाइटर जेट्स की कमी और खूबी की जानकारी इन्हें पहले से ही है।

Image credits: social media
Hindi

प्रशांत बी नायर

पलक्कड़ के प्रशांत बी नायर भारत के पहले मानवयुक्त स्पेस मिशन गगनयान के लिए चुने गए 4 टेस्ट पायलटों में एक हैं। 

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग के बाद वायु सेना में

नेनमारा के रहने वाले प्रशांत एनएसएस कॉलेज, पलक्कड़ से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 1999 में वायु सेना में शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट

प्रशांत बी नायर को 1998 में ओवर ऑल ट्रेनिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट को दी गई सम्मान की तलवार मिली।

Image credits: social media
Hindi

सुखोई लड़ाकू पायलट ग्रुप कैप्टन

वह एक सुखोई लड़ाकू पायलट ग्रुप कैप्टन हैं और पिछले कुछ वर्षों से भारत के ड्रीम मिशन के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

फर्स्ट रैंक होल्डर

प्रशांत बी नायर यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज में फर्स्ट रैंक होल्डर भी थे।

Image credits: social media
Hindi

गगनयान तीन दिवसीय मिशन

गगन यान प्रोजेक्ट में अगले साल तक तीन दिवसीय मिशन के लिए 4 मनुष्यों के एक क्रू को 400 किमी की ऑर्बिट में लॉन्च करने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने की परिकल्पना की गई है।

Image credits: social media
Hindi

गगनयान मिशन का उद्देश्य क्या है?

गगनयान कार्यक्रम का उद्देश्य LEO के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन शुरू करने के लिए स्वदेशी क्षमता का प्रदर्शन करना है।

Image credits: social media
Hindi

गगनयान मिशन क्या है?

इसरो के अनुसार गगनयान प्रोग्राम में अल्पावधि में एलईओ में मानव अंतरिक्ष उड़ान के प्रदर्शन की परिकल्पना की गई है। यह भारतीय मानव अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम की नींव रखेगा।

Image credits: social media

एक तरफ 4 मिलियन डॉलर, एक तरफ बाल्टी, ऐसी है रितेश अग्रवाल OYO की कहानी

पंकज उधास को मिला था पद्मश्री अवार्ड,जानिए क्या करती हैं दोनों बेटियां

अनंत अंबानी या राधिका दोनों में ज्यादा पढ़े-लिखे कौन? कपल की संपत्ति

पंकज उधास का ऐसा था करियर, गजल गायक छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति