Hindi

कौन थे पंकज उधास, गजल गायक का ऐसा था करियर, छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति

Hindi

गजल गायक पंकज उधास का निधन

चिट्ठी आई है और चांदी जय रंग जैसी गजलों के लिए जाने जाने वाले गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना दी।

Image credits: social media
Hindi

पद्म श्री सम्मान से सम्मानित

पंकज उधास को हिंदी सिनेमा और भारतीय पॉप संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता था। पंकज उधास को 2006 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया था। उनका 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Image credits: social media
Hindi

पंकज उधास कौन थे

पंकज उधास चारण भारत के एक गजल गायक थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात में राजकोट के पास चारखड़ी-जैतपुर में हुआ था। पंकज उधास 3 भाइयों में सबसे छोटे थे।

Image credits: social media
Hindi

केशूभाई उधास के बेटे

पंकज उधास के पिता का नाम केशूभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास था। उनके पिता केशुभाई उधास एक सरकारी नौकरी करते थे। पंकज उधास के भाई निर्मल उधास और मनहर उधास भी मशहूर गायक थे।

Image credits: social media
Hindi

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से पढ़ाई

पंकज उधास ने सर बीपीटीआई भावनगर से शिक्षा प्राप्त की थी। फिर उनका परिवार मुंबई आ गया था तो यहां उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

शास्त्रीय संगीत की शिक्षा

पंकज उधास ने गुलाम कादिर खान साहब से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। उसके बाद ग्वालियर घराने के गायक नवरंग नागपुरकर से भी संगीत सीखी। 

Image credits: social media
Hindi

गाना चिट्ठी आई है... से मिली प्रसिद्धि

पंकज उधास को 1980 में अपने पहले गजल एल्बम आहट से प्रसिद्धि मिली और फिर "मुकरार," "तरन्नुम," और "महफिल" जैसी हिट फिल्में दीं। फिल्म नाम का गाना 'चिट्ठी आई है' बेहद लोकप्रिय हुआ। 

Image credits: social media
Hindi

2009 तक 40 एल्बम रिलीज किये

पंकज उधास ने कई फिल्मों के गाने गाये जो बहुत पॉपुलर हुए इसके अलावा 2009 तक वे 40 एल्बम रिलीज कर चुके थे।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर बनना चाहते थे पंकज उधास

एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वह पहले डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन जिंदगी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था।

Image credits: social media
Hindi

फरीदा से शादी

पंकज ने फरीदा जो पारसी परिवार से ताल्लुक रखती थीं शादी की थी। दोनों की शादी में धर्म के कारण परेशानी आई थी लेकिन फिर बाद में दोनों परिवार मान गये थे। 

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों की संपत्ति के मालिक

पंकज उधास और फरीदा की दो बेटियां हैं। रेवा उधास और नायाब उधास। पंकज उधास अपने पीछे करीब 25 करोड़ की संपत्ति छोड़ गये हैं।

Image credits: social media

मरियम नवाज कौन हैं, पाकिस्तान पंजाब प्रांत की पहली महिला CM को जानिए

5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 CR संपत्ति तक, जानिए अमन गुप्ता को

नमो ड्रोन योजना क्या है? कैसे करें आवेदन, जरूरी डॉक्यूमेंट

ड्रोन दीदी सुनीता देवी कौन है? PM मोदी ने की बात, स्कीम के फायदे जाने