पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर यूपी के सीतापुर की सुनीता देवी से बात की। और जाना कि ड्रोन तकनीक किसानों को खेती में कैसे मदद कर सकती है।
सुनीता देवी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रहने वाली हैं जो ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर हैं। वह ड्रोन के जरिए खेतों में स्प्रे करती हैं। अन्य किसानों की भी मदद करती हैं।
सुनीता देवी के परिवार में पति, सास-ससुर और दो बच्चे हैं। सुनीता पढ़ी-लिखी है। उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। वह एक किसान परिवार से हैं। टेक्नोलॉजी के स्तेमाल से अलग पहचान बना ली है।
पीएम मोदी ने पूछा कि ड्रोन दीदी बनने का सफर कैसे शुरू हुआ और इसकी ट्रेनिंग उन्हें कहां से मिली। जवाब में सुनीता ने कहा कि उन्होंने फूलपुर इफको कंपनी में ड्रोन की ट्रेनिंग ली है।
बाद में इलाहाबाद में ट्रेनिंग मिली। सबसे पहले उन्होंने सीतापुर के कृषि विज्ञान केंद्र में एक ड्रोन देखा था। बताया पहले दिन ड्रोन देखा, दूसरे दिन से इसकी ट्रेनिंग शुरू हुई।
पहले थ्योरी फिर प्रैक्टिकल हुई। क्लास में ड्रोन के पार्ट्स से लेकर उसके इस्तेमाल तक सब कुछ समझाया गया। तीसरे दिन पेपर हुआ। फिर प्रैक्टिकल करके बताया गया कि ड्रोन कैसे उड़ाया जाए।
ड्रोन दीदी ने ड्रोन के फायदे के बारे में बताया। कहा कि बरसात के मौसम में किसानों को खेतों में जाने में परेशानी होती है। ऐसे में खेत के किनारे खड़े होकर ड्रोन से काम कर सकते हैं।
ड्रोन की मदद से खेत पर नजर रख सकते हैं। ड्रोन की मदद से खेतों में खाद डालना भी आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक वह 35 एकड़ खेतों में ड्रोन की मदद से छिड़काव कर चुकी हैं।