देशभर में 38 नए सैनिक स्कूल, जानें किस स्टेट में कितने? लिस्ट यहां चेक करें
सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर स्वीकार किए जाते हैं। देखें देश भर में खुले 38 नये सैनिक स्कूल की लिस्ट, किस राज्य में कितने।
Anita Tanvi | Published : Mar 22, 2024 12:36 PM IST
New Sainik Schools List: सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा देशभर में ऑफिशियल तौर पर मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है। चूंकि कई छात्र उत्सुकता से एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्अ रिजल्ट जारी किए हैं। नई रिपोर्टों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में 38 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए गए हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट
आंध्र प्रदेश
Latest Videos
अदानी वर्ल्ड स्कूल, एसपीएसआर नेल्लोर
बिहार
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, समस्तीपुर
केशव सरस्वती विद्या मंदिर, पटना
गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर
अरुणाचल प्रदेश
तवांग पब्लिक स्कूल, तवांग
दादरा और नगर हवेली
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सैन्य अकादमी, सिलवासा
गुजरात
श्री ब्रह्मानंद विद्या मंदिर, जूनागढ़
श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल, मेहसाणा
बनास सैनिक स्कूल, बनासकांठा
हरियाणा
रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल, फतेहाबाद
श्री बाबा मस्तनाथ आवासीय पब्लिक स्कूल, रोहतक
श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र
हिमाचल प्रदेश
राज लक्ष्मी संविद गुरुकुलम, सोलन
वुड्स पार्क स्कूल, हमीरपुर
कर्नाटक
संगोल्ली रायन्ना सैनिक स्कूल, बेलगावी
विवेका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मैसूर
नेशनल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल, बीदर
केरल
वेदव्यास विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोझिकोड
विद्याधिराज विद्यापीठम सेंट्रल स्कूल मावेलिकारा, अलाप्पुझा
श्री सारदा विद्यालय, एर्नाकुलम
मध्य प्रदेश
सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर
सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होशंगाबाद
गोकुलदास पब्लिक स्कूल, खरगोन
महाराष्ट्र
पद्मश्री डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सैनिक स्कूल, अहमदनगर
श्री हनवंत सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चोपासनी, जोधपुर
भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर
उत्तर प्रदेश
संविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मथुरा
सैनिक स्कूलों में एडमिशन
सैनिक स्कूलों में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है। आवेदन संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर स्वीकार किए जाते हैं।