साधारण ब्लॉग से लिखी सफलता की कहानी! कैसे एक iitian ने बनाया EdTech का साम्राज्य

आईआईटी रुड़की से पढ़े संदीप जैन ने एक ब्लॉग से गीक्सफॉरगीक्स जैसा बड़ा एडटेक प्लेटफॉर्म खड़ा किया। जानिए कैसे उन्होंने लाखों छात्रों की मदद की और ₹8 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति बनाई।

Anita Tanvi | Published : Oct 30, 2024 7:59 AM IST

संदीप जैन, जो आईआईटी रुड़की से पढ़े हैं और GeeksforGeeks जैसे लोकप्रिय एडटेक प्लेटफॉर्म के फाउंडर हैं। संदीप जैन सफर काफी प्रेरणादायक है। आज उनकी कुल संपत्ति करीब $1 मिलियन, यानी लगभग ₹8,40,74,000 है। संदीप ने GeeksforGeeks की शुरुआत 2008 में एक साधारण ब्लॉग के रूप में की थी, जिसे उन्होंने मेहनत और लगन से एक सक्सेसफुल बिजनेस में बदल दिया।

संदीप जैन कौन हैं?

संदीप का जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से बी.टेक किया। इसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से एम.टेक की डिग्री हासिल की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, 2007 से 2010 तक संदीप ने एक प्रमुख अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया।

Latest Videos

कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ शिक्षा की ओर कदम

हालांकि, कुछ समय बाद संदीप ने शिक्षा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया और अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि भारत में लाखों छात्र उचित संसाधनों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं, जो उनके भविष्य को प्रभावित करता है।

GeeksforGeeks: एक ब्लॉग से एडटेक प्लेटफॉर्म तक

2008 में संदीप ने GeeksforGeeks की नींव रखी। शुरुआत में यह एक साधारण ब्लॉग था, जिसका उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों की प्लेसमेंट की तैयारी में मदद करना था। इस ब्लॉग के जरिए संदीप ने कंप्यूटर साइंस के जटिल विषयों को आसान भाषा में समझाने की कोशिश की। समय के साथ यह ब्लॉग एक व्यापक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म बन गया, जो आज छात्रों के लिए कई तरह के शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराता है।

ये भी पढ़ें

गांव की बेटी ने UPSC में कैसे रचा इतिहास? जानिए प्रिया रानी की कहानी

ICSI दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन डाउट क्लियरिंग क्लासेस, कैसे पूछें सवाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी में सीएम योगी ने किया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी