Sarkari Naukri: जून में ISRO, SSC, BPCL समेत कई विभागों में निकली नौकरियां, देखिए कौन-कहां कर सकता है अप्लाई

Published : Jun 11, 2025, 02:50 PM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 07:26 PM IST
Sarkari Naukri Alert june 2025

सार

June 2025 Sarkari Naukri Alert: जून 2025 में ISRO, SSC, BPCL, UPESSC, BPSC और Haryana CET जैसे बड़े विभागों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग और प्रशासनिक क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां हैं। आवेदन की अंतिम तिथियां और अन्य जानकारी यहां देखें।

June 2025 Government Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो जून 2025 आपके लिए कई शानदार मौके लेकर आया है। इस महीने ISRO, SSC, BPCL, UPESSC, BPSC और Haryana CET जैसे बड़े विभागों में भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। ये नौकरियां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग और प्रशासनिक क्षेत्रों में निकाली गई हैं। जानिए कौन-कौन सी सरकारी भर्तियां इस महीने जारी की गई हैं और उनके लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है:

ISRO Scientist/Engineer भर्ती 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कुल 320 साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ISRO की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता- संबंधित इंजीनियरिंग या साइंस डिसिप्लिन में डिग्री है। जॉब लोकेशन की बात करें तो, देशभर में ISRO के विभिन्न केंद्रों में बहाली होगी।

Bharat Petroleum (BPCL) भर्ती 2025

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने एंट्री-लेवल पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिन पर सालाना ₹16.5 लाख तक की सैलरी दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2025 है और आवेदन bharatpetroleum.in पर किया जा सकता है।

SSC CGL भर्ती 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जून को CGL 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल की नौकरियां मिलेंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी ssc.gov.in पर उपलब्ध है।

SSC Stenographer भर्ती 2025

SSC द्वारा 261 स्टेनोग्राफर (ग्रेड C और D) पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन 26 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार ssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

UPESSC Assistant Professor भर्ती 2025

उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPESSC) ने 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। जिनके पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री है, वे 12 जून 2025 तक upessc.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Haryana CET Group C भर्ती 2025

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2025 तक hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPSC Assistant Section Officer भर्ती 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 41 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर सैलरी ₹44,900 से ₹1,42,400 तक दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2025 है। आवेदन bpsc.bih.nic.in पर किया जा सकता है।

जॉब वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले ध्यान रखें

  • हर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स और डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।
  • आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए