
June 2025 Government Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो जून 2025 आपके लिए कई शानदार मौके लेकर आया है। इस महीने ISRO, SSC, BPCL, UPESSC, BPSC और Haryana CET जैसे बड़े विभागों में भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। ये नौकरियां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग और प्रशासनिक क्षेत्रों में निकाली गई हैं। जानिए कौन-कौन सी सरकारी भर्तियां इस महीने जारी की गई हैं और उनके लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कुल 320 साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ISRO की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता- संबंधित इंजीनियरिंग या साइंस डिसिप्लिन में डिग्री है। जॉब लोकेशन की बात करें तो, देशभर में ISRO के विभिन्न केंद्रों में बहाली होगी।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने एंट्री-लेवल पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिन पर सालाना ₹16.5 लाख तक की सैलरी दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2025 है और आवेदन bharatpetroleum.in पर किया जा सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जून को CGL 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल की नौकरियां मिलेंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी ssc.gov.in पर उपलब्ध है।
SSC द्वारा 261 स्टेनोग्राफर (ग्रेड C और D) पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन 26 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार ssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPESSC) ने 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। जिनके पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री है, वे 12 जून 2025 तक upessc.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2025 तक hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 41 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर सैलरी ₹44,900 से ₹1,42,400 तक दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2025 है। आवेदन bpsc.bih.nic.in पर किया जा सकता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi