SBI Clerk Bharti 2025: एसबीआई क्लर्क की 6589 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जानिए फीस और योग्यता

Published : Aug 06, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 12:07 PM IST
SBI Clerk Bharti 2025

सार

SBI Clerk Bharti 2025 Apply Now: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो गई है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट sbi.co.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें। जानें योग्यता, उम्र सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस और इंपोर्टेंट डेट्स।

SBI Clerk Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क पदों (Junior Associate-Customer Support and Sales) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अप्लाई करने के इच्छुक योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6589 पद भरे जाएंगे, जिनमें रेगुलर और बैकलॉग वैकेंसी दोनों शामिल हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 तक है। नीचे देखें आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक-

SBI Clerk Direct Link to apply

SBI Clerk Bharti 2025 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन? योग्यता और उम्र सीमा

आयु सीमा (SBI Clerk Age Limit): उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2025 के अनुसार 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। मतलब यह कि उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1997 से 1 अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन (SBI Clerk Education Qualification): आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं जिन उम्मीदवारों ने इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDDE) किया है और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो उनका पाइनल रिजल्ट 31 दिसंबर 2025 से पहले आ जाना चाहिए। जो छात्र फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि सेलेक्शन होने पर उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट देना होगा।

SBI Clerk Selection Process and Exam Pattern: कैसे होगा चयन?

SBI Clerk के लिए चयन तीन चरणों में होगा-

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): यह एक ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी। कुल 100 अंकों के सवाल होंगे और परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी।

मुख्य परीक्षा (Mains): इसमें 190 सवाल पूछे जाएंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी।

स्थानीय भाषा परीक्षण (LLPT): मुख्य परीक्षा के बाद, उन उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी जिन्होंने 10वीं या 12वीं में संबंधित राज्य की भाषा नहीं पढ़ी है। यह परीक्षा 20 अंकों की होगी।

ये भी पढ़ें- BSSC CGL 2025: बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए 1481 पदों पर भर्तियां, इस दिन से आवेदन शुरू

SBI Clerk Application Fee 2025: आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। जबकि SC, ST, PwBD, XS और DXS कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

SBI Clerk Notification Link

ये भी पढ़ें- SSC Junior Engineer Recruitment 2025: किन विभागों में निकली सबसे ज्यादा भर्तियां? कौन कर सकता है आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए