SSC Junior Engineer Recruitment 2025: किन विभागों में निकली सबसे ज्यादा भर्तियां? कौन कर सकता है आवेदन

Published : Aug 06, 2025, 10:47 AM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 10:56 AM IST
SSC Junior Engineer Recruitment 2025

सार

SSC JE 2025 Post Wise Vacancy: एसएससी की ओर से जेई 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 1731 पदों पर वैकेंसी निकली है। जानिए कौन कर सकता है आवेदन, कितनी हैं सीटें और कैसे-कहां से डाउनलोड करें नोटिफिकेशन।

SSC Junior Engineer Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) 2025 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस बार कुल 1731 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जो देशभर के अलग-अलग केंद्रीय विभागों के लिए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के ग्रुप-बी पदों पर जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री हासिल की है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। SSC की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर 2025 परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। जानिए इस भर्ती से जुड़े जरूरी डिटेल्स।

SSC Junior Engineer Vacancy 2025: सबसे ज्यादा वैकेंसी कौन से विभाग में?

इस बार JE पदों के लिए कुल 1731 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 790 वैकेंसी बोर्ड रोड्स ऑर्गनाइजेंशन JE(C) में है। वहीं बोर्ड रोड्स ऑर्गनाइजेंशन JE (E and M) में 163 वैकेंसी है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में 210, जबकि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस JE (C) में 202 और मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस JE( E and M) में 136 वैकेंसी हैं।

बोर्ड रोड्स ऑर्गनाइजेंशन (BRO)

  • सिविल इंजीनियर के लिए 790 पद (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
  • मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए 163 पद

मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES)

  • सिविल इंजीनियरिंग के लिए 202 पद
  • मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 136 पद
  • इसके अलावा, वैकेंसी सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD), DGQA-नौसेना, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और सेंट्रल वाटर कमीशन जैसे अहम विभागों में भी हैं।

SSC JE 2025 Post Wise Vacancy देखने के लिए यहां क्लिक करें

एसएससी जेई वैकेंसी नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें? (How to download SSC JE Notification)

SSC JE 2025 का पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे Tentative Vacancies of Junior Engineer लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नोटिफिकेशन अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इसे सेव कर लें ताकि भविष्य में काम आ सके।

ये भी पढ़ें- BSSC CGL 2025: बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए 1481 पदों पर भर्तियां, इस दिन से आवेदन शुरू

SSC JE Eligibility Criteria 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

जो उम्मीदवार सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। आवेदक की उम्र सीमा, आवेदन तिथि और अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

JE Tentative Vacancies Notification

ये भी पढ़ें- CCRAS Recruitment 2025: 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए