
Success Story Shailendra Singh Gaur 176 KMPL Engine: भारत में जब लोग नई बाइक या कार खरीदते हैं, तो सबसे पहला सवाल होता है, माइलेज कितना देती है? ऐसे में अगर आपको जवाब मिले एक लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर तो? यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रही है और इसके पीछे हैं प्रयागराज के रहने वाले शैलेंद्र सिंह गौर। जिन्होंने 176 KMPL माइलेज वाली इंजन डेवलप की है। शैलेंद्र सिंह गौर ने एक ऐसी इंजन तकनीक तैयार की है जिससे बाइक 1 लीटर पेट्रोल में पूरे 176 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस इनोवेशन के लिए उन्हें दो पेटेंट भी मिल चुके हैं।
शैलेंद्र गौर मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 1983 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना करियर छोड़कर पूरी जिंदगी इस रिसर्च में लगा दी। 2007 में उन्हें टाटा मोटर्स से जॉब ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
शैलेंद्र गौर ने रिसर्च जारी रखने के लिए अपनी जमीन, दुकान और घर तक बेच दिया। किराए के मकान को वर्कशॉप बना लिया और वहीं पर दिन-रात मेहनत शुरू की।
शैलेंद्र गौर ने 2017 मॉडल की 100 सीसी टीवीएस बाइक पर अपनी तकनीक को टेस्ट किया। सिर्फ 50 मिली पेट्रोल में बाइक 35 मिनट तक चली और माइलेज निकला 176 किलोमीटर प्रति लीटर।
उनका दावा है कि उनका 6-स्ट्रोक इंजन पारंपरिक इंजनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा एफिशिएंट है। यह इंजन लगभग 70 प्रतिशत तक फ्यूल एनर्जी को इस्तेमाल करता है और प्रदूषण भी कम करता है। एक टीवी शो में उन्होंने अपनी बाइक को डेमो के तौर पर चलाया था, जहां यह बाइक 1 लीटर में 120 किलोमीटर तक चली।
ये भी पढ़ें- Shibu Soren Education: कितने पढ़े-लिखे थे शिबू सोरेन, जानिए किसने दिया दिशोम गुरु नाम
बडी बात ये है कि शैलेंद्र गौर का ये 6 स्ट्रोक इंजन किसी भी फ्यूल वाली गाड़ी में फिट किया जा सकता है। इससे न सिर्फ गाड़ी का माइलेज बढ़ेगा बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- Aniruddhacharya Education: कितने पढ़े-लिखे हैं अनिरुद्धाचार्य? जानिए कहां से ली डबल डॉक्टरेट की डिग्रियां