
Bihar CGL Recruitment 2025: बिहार के ग्रेजुएट्स युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम यानी BSSC CGL 2025 के तहत विभिन्न पदों पर 1,481 वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 18 अगस्त 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 है।
BSSC CGL ग्रेजुएट लेवल इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 37 साल तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी योग्यता की बात करें तो, यह हर पद के लिए अलग-अलग है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आवेदन 40,000 से ज्यादा आते हैं, तो आयोग ऑब्जेक्टिव टाइप प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित करेगा। इस परीक्षा के आधार पर, वैकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे। हर सवाल के लिए 4 अंक मिलेंगे। गलत जवाब देने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा। सब्जेक्ट की बात करें, तो जनरल स्टडीज, साइंस-मैथ्स और मेंटल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वेश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। किसी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी वर्जन को सही माना जाएगा।
ये भी पढ़ें- HRRL में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 2.20 लाख तक, जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस बार परीक्षा की खास बात ये है कि उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर किताबें साथ ले जाने की अनुमति होगी। लेकिन शर्त ये है कि सिर्फ तीन किताबें ले जानी होंगी। एक जनरल स्टडीज, साइंस और मैथ्स और मेंटल एबिलिटी के लिए। किताबें सिर्फ NCERT, BSEB या ICSE बोर्ड की होनी चाहिए। हालांकि गाइड बुक्स, नोट्स, फोटोकॉपी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी जीचें एग्जाम हॉल के अंदर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Indian Navy SSC Executive भर्ती 2025: कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी, यहां है पूरी जानकारी
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi