Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: इंडियन नेवी ने एसएससी एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। बिना परीक्षा सीधा एसएसबी इंटरव्यू से सेलेक्शन का मौका है। जानिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्या है? सैलरी कितनी और कहां अप्लाई करें?
Join Indian Navy 2025: इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) एग्जीक्यूटिव ब्रांच (IT) में 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास बीई या बीटेक, एमसीए, एमएससी या एमबीए जैसी डिग्री है और देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है।
Indian Navy SSC Executive Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से BE या BTech की डिग्री ली हो। इसके अलावा MCA, MSc या MBA डिग्री वाले उम्मीदवार भी कुछ पदों के लिए योग्य माने जाएंगे। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।
BE BTech Jobs in Indian Navy 2025: कितनी वैकेंसी निकली है?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 15 पद भरे जाएंगे, जो कि SSC Executive (Information Technology) कैडर के तहत आते हैं। चयनित उम्मीदवारों को नेवी के विभिन्न यूनिट्स और ट्रेनिंग सेंटर्स में नियुक्त किया जाएगा।
Indian Navy Salary 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?
जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें शुरुआत में 56,100 रुपए मंथली सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही डियरनेस अलाउंस (DA), ट्रैवल अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी। बता दें कि समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है और नौसेना में काम करने वाले अधिकारियों को मेडिकल, फैमिली अकॉमोडेशन और कैंटीन जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाती हैं।
Navy Recruitment Without Written Exam: बिना लिखित परीक्षा चयन का मौका
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और SSB इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार योग्य पाए जाएंगे, उन्हें सीधा SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी।
ये भी पढ़ें- OICL Assistant Recruitment 2025: फ्रेशर्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, जानिए योग्यता
Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको अपनी मार्कशीट, डिग्री सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2025 है।
ये भी पढ़ें- CCRAS Recruitment 2025: 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी
