Sarkari Naukri OICL 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती में फ्रेशर्स के लिए 500 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका है। कैंडिडेट 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जानें कौन कर सकता है अप्लाई, जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन का तरीका।
OICL Assistant Recruitment 2025 Eligibility: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में खास बात ये है कि फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं यानी आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं है। आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अगस्त 2025 है, इसलिए योग्य व इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते आवेदन कर लें। आगे पढ़ें आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्या-क्या है और कहां-कैसे अप्लाई करें?
OICL Assistant Bharti 2025: किस पद के लिए निकली है वैकेंसी?
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी एक सरकारी सेक्टर की बीमा कंपनी है। इस बार कंपनी ने ग्रुप C यानी क्लास थ्री कैडर के तहत 500 असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप बैंक या बीमा क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है।
OICL Assistant Eligibility Criteria: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा क्या है?
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अंग्रेजी विषय को आपने 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन में से किसी एक लेवल पर पढ़ा हो। स्थानीय भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए। कोई अनुभव जरूरी नहीं है। फ्रेश ग्रेजुएट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 31 साल के बीच होनी चाहिए (31 जुलाई 2025 तक)। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
OICL Assistant Selection Process: सेलेक्शन प्रोसेस और एप्लीकेशन फीस
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एप्लीकेशन फीस कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। जिसमें SC, ST, PwBD, Ex Servicemen कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए है।
ये भी पढ़ें- Top 5 Govt Jobs Last Date 2025: अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो रही इन 5 बड़ी भर्तियों की लास्ट डेट, देखिए डिटेल
Oriental Insurance Assistant Jobs How to Apply: आवेदन कैसे करें?
OICL असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने आसान स्टेप्स नीचे देखें-
- IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
- अब OICL Assistant Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- New Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और परीक्षा केंद्र चुनें।
- फीस जमा करें और सबमिट कर दें आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
- कैंडिडेट भविष्य की जरूर में लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें- HRRL में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 2.20 लाख तक, जानें कौन कर सकता है आवेदन
