UPSC EPFO Bharti 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने EO, AO और APFC के 230 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू है। देखिए आवेदन करने का तरीका, योग्यता, फीस, चयन प्रक्रिया और अप्लाई करने के लिए Direct Link।

UPSC EPFO Recruitment 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में अफसरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत प्रवर्तन अधिकारी यानी Enforcement Officer, लेखा अधिकारी यानी Accounts Officer (EO, AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त यानी Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) के कुल 230 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

UPSC EPFO Vacancy 2025: कुल पद और कैटेगरी वाइज सीटें

इस भर्ती के तहत कुल 230 पदों में से 156 EO, AO और 74 APFC के लिए हैं। कैटेगरी वाइज डिटेल नीचे दी गई है-

कैटेगरी EO, AOAPFC
जनरल (UR) 7832
EWS 17
OBC 42 28
SC23 7
ST 120
PwBD 3

इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं जो PwBD (दृष्टिहीनता, सुनने में परेशानी, चलने-फिरने में कठिनाई, मानसिक रोग, ऑटिज्म आदि) कैटेगरी में आते हैं।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: BSF में 3588 कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

UPSC EPFO Recruitment 2025 Eligibility: योग्यता और उम्र सीमा

प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। उम्र सीमा की बात करें तो जनरल, EWS के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल, OBC के लिए 33 साल, SC, ST के लिए 35 साल और PwBD के लिए 40 साल है।

सहायक भविष्य निधि आयुक्त पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है, साथ में कंपनी लॉ या लेबर लॉ या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हो तो वरीयता मिलेगी। अधिकतम उम्र सीमा की बात करें तो जनरल, EWS के लिए 35 साल, OBC के लिए 38 साल, SC के लिए 40 साल, ST के लिए 35 साल और PwBD कैंडिडेट के लिए 45 साल है।

UPSC EPFO Recruitment 2025 How to Apply: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • EO, AO और APFC पदों के लिए Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके, लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फीस भरें और फॉर्म सबमिट करके कंफर्मेशन पेज की एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

UPSC EPFO Recruitment 2025 Direct Link to Apply

UPSC EPFO जॉब प्रोफाइल और वेतनमान

EO, AO पोस्ट: ग्रुप B नॉन-मिनिस्ट्रियल पद, 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-08। जिम्मेदारियों में क्लेम सेटलमेंट, अकाउंट्स, इंक्वायरी, बैंक रीकंसिलिएशन, MIS रिपोर्ट्स आदि शामिल हैं।

APFC पोस्ट: ग्रुप A नॉन-मिनिस्ट्रियल पद, 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-10। जिम्मेदारियों में रिकवरी, लीगल वर्क, आईटी ऑपरेशंस, एडमिन आदि शामिल हैं।

इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए UPSC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और तभी आवेदन करें।

UPSC EPFO Recruitment 2025 Official Notice Link Here

ये भी पढ़ें- UPPSC सहायक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू, कितनी फीस और क्या है उम्र सीमा, जानें सब कुछ