Sarkari Naukri 2025: HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड  ने असिस्टेंट इंजीनियर और सीनियर मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की लास्ट डेट 10 अगस्त है। लाखाों रुपए सैलरी वाली इस सरकारी नौकरी के लिए योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया जानिए।

HRRL Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं और एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें जूनियर एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और सीनियर मैनेजर जैसे पोस्ट शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 है। आगे पढ़ें आवेदन कैसे करें, योग्यता, सैलरी समेत पूरी डिटेल।

HRRL Refinery Vacancy 2025 : कौन-कौन से पदों पर निकली हैं भर्तियां?

पोस्ट कुल वैकेंसी
जूनियर एग्जीक्यूटिव 09
असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट ऑफिसर 20
इंजीनियर, ऑफिसर 53
सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर 21
सीनियर मैनेजर 28

HRRL Bharti 2025 Eligibility: योग्यता क्या होनी चाहिए?

इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवार के पास BE या BTech (Chemical, Mechanical, Electrical या Civil) की डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस से जुड़े पदों के लिए MCom या MCA, HR पद के लिए MBA या PG (HR), लीगल ऑफिसर के लिए LLB और मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS या समकक्ष डिग्री मांगी गई है। साथ ही, पद के अनुसार उम्मीदवार के पास 3 से 12 साल का अनुभव भी होना जरूरी है। उम्र सीमा कंपनी के नियमों के अनुसार तय होगी।

ये भी पढ़ें- UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, चेक करें योग्यता और चयन प्रक्रिया

HRRL Recruitment 2025 Salary: सैलरी पैकेज

सैलरीपोस्ट के अनुसार 30,000 रुपए से 2,20,000 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी। यानी, CTC पैकेज 8.29 लाख से 22.67 लाख सालाना तक होगा।

HRRL Recruitment 2025 Selection Process: सेलेक्शन प्रोसेस और एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों का चयन क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, फिर लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए फीस की बात करें तो कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस भरनी होगी। जिसमें GEN, OBC, NCL, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए जमा करनी होगी। वहीं SC, ST, PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

HRRL Bharti 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट hrrl.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Career सेक्शन में जाएं।
  • संबंधित भर्ती का एडवर्टाइजमेंट खोलें और Apply Now पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे- फोटो, सिग्नेचर व अन्य अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
  • HRRL भर्ती से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए HRRL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- Top 5 Govt Jobs Last Date 2025: अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो रही इन 5 बड़ी भर्तियों की लास्ट डेट, देखिए डिटेल