सरकारी बैंक नौकरी 2025: SBI में 541 PO पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 14 जुलाई है लास्ट डेट

Published : Jun 24, 2025, 01:38 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 01:44 PM IST
SBI PO Notification 2025

सार

SBI PO Notification 2025: SBI ने PO के 541 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 24 जून से 14 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन की प्रक्रिया, SBI बैंक PO की सैलरी समेत पूरी डिटेल।

SBI PO 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर 541 रिक्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन आज यानी 24 जून 2025 को जारी किया गया है और इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य देशभर में स्थित SBI शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर की खाली सीटों को भरना है। नोटिफिकेशन में पदों की कैटेगरी वाइज संख्या, सैलरी, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, योग्यता और आवेदन शुल्क जैसी तमाम अहम जानकारियां शामिल हैं।

SBI PO 2025 Educational Qualification & Age Limit: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।
  • उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी)।

SBI PO 2025 Important Dates: आवेदन से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स

  • SBI PO नोटिफिकेशन डेट: 24 जून 2025
  • आवेदन की लास्ट डेट: 14 जुलाई 2025

SBI PO 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • "Current Openings" में जाकर SBI PO 2025 भर्ती लिंक चुनें।
  • "Apply Online" पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट कर लें और उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।

SBI PO 2025 Direct Link to Apply

SBI PO Notification 2025 Link Here

SBI PO Salary and Benefits: वेतन और सुविधाएं

SBI में PO पद पर चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹52,000 से ₹55,000 प्रतिमाह का वेतन मिलता है। इसमें बेसिक पे के अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते शामिल होते हैं। इसके साथ ही प्रमोशन, ट्रांसफर और करियर ग्रोथ के भी अच्छे अवसर मिलते हैं।

SBI PO 2025 चयन प्रक्रिया

SBI PO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होता है-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन
  • हर चरण को पास करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आता है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI PO 2025 का पूरा नोटिफिकेशन PDF ध्यानपूर्वक पढ़ें, जो कि SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?