
SSC CHSL 2025: 12वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस समेत इस वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
इस साल CHSL परीक्षा के जरिए लगभग 3,131 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों और श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का पूरा विवरण जल्द ही SSC की वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।
SSC CHSL 2025 Notification Here
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ है, वे आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
LDC/JSA और DEO ग्रेड-A (सामान्य विभागों के लिए) के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। विशेष DEO पदों (उपभोक्ता मामले मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, आदि) के लिए 12वीं (साइंस स्ट्रीम) + गणित विषय जरूरी है। जो उम्मीदवार 2025 में 12वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 1 जनवरी 2026 तक पास हो जाएं।
SSC CHSL 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को तय फीस भी भरनी होगी, जोकि कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। इसमें सामान्य वर्ग को ₹100 फीस भरनी होगी। वहीं महिला, SC/ST, PwBD, Ex-Servicemen कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है। यानि वे बिल्कुल फ्री आवेदन कर सकते हैं।
अगर आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत आए, तो उम्मीदवार 18003093063 (टोल-फ्री) नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। या ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। कैंडिडेट ध्यान रखें कि राज्य या जोन वाइज वैकेंसी की जानकारी SSC नहीं देता, इसके लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें।