JEECUP Polytechnic Result 2025 OUT: यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी, यहां चेक करें काउंसलिंग डिटेल्स

Published : Jun 24, 2025, 10:14 AM IST
upjee 2025 counselling schedule latest updates

सार

UPJEE Polytechnic Counselling 2025: JEECUP पॉलिटेक्निक 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट jeecup.admissions.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के बाद अब सबको काउंसलिंग शेड्युल का इंतजार है। जानिए अपडेट

JEECUP Polytechnic Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE Polytechnic 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh (JEECUP) द्वारा किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने 5 जून से 13 जून 2025 के बीच यह परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें JEECUP Polytechnic Result 2025

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "JEECUP Result 2025" या "UPJEE Polytechnic Scorecard" के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी रख लें।

कौन ले सकेगा UPJEE Polytechnic Counselling में हिस्सा?

जिन उम्मीदवारों के कटऑफ मार्क्स बराबर या उससे अधिक अंक आए हैं, उन्हें आगे UPJEE Polytechnic Counselling Process में शामिल होने का मौका मिलेगा। काउंसलिंग की तारीखें और अन्य जरूरी जानकारी जल्द ही JEECUP की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

आंसर की पर भी मिल चुका था मौका

परीक्षा के बाद JEECUP ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर उम्मीदवार 15 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। हर सवाल पर आपत्ति उठाने के लिए ₹100 का शुल्क तय था। अगर किसी की आपत्ति सही पाई गई, तो फीस रिफंड कर दी जाएगी और उत्तर कुंजी में सुधार भी किया गया है।

UPJEE Polytechnic Counselling 2025: कहां मिलेगी आगे की जानकारी?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें, ताकि काउंसलिंग और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी कोई भी अपडेट मिस न हो।

रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्टलिंक: JEECUP Polytechnic Result 2025 चेक करें

नोट: लॉगिन के लिए Application Number और Password अपने पास रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?