SBI PO की सैलरी कितनी होती है? कौन-कौन से भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं

Published : Oct 24, 2025, 02:56 PM IST
SBI PO salary

सार

SBI PO Salary 2025: क्या आप जानते हैं कि एक एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है। जानिए SBI PO की इन हैंड सैलरी, अलाउंसेज और सुविधाओं के बारे में। जॉब प्रोफाइल, ट्रेनिंग प्रक्रिया और करियर ग्रोथ क्या है?

SBI Probationary Officer Salary: बैंकिंग में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए SBI PO (State Bank of India, Probationary Officer) जॉब सबसे आकर्षक विकल्प माना जाता है। इसकी वजह सिर्फ प्रतिष्ठित बैंक में काम करना ही नहीं, बल्कि पीओ की सैलरी और सुविधाएं भी हैं, जो इसे अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। एसबीआई पीओ की शुरुआत जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 1 से होती है और शुरुआती सैलरी लगभग 48,480 रुपए होती है। इसके अलावा, इसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट्स भी शामिल होते हैं। मुंबई जैसे शहर में इस पद पर सीटीसी लगभग 20.43 लाख रुपए सालाना होता है। यानी सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि अलाउंसेज और भत्ते भी शानदार हैं।

SBI PO इन हैंड सैलरी 2025

SBI PO का शुरुआती बेसिक पे 48,480 है। इसके साथ-साथ कई तरह के अलाउंसेज, मेडिकल और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। समय के साथ बेसिक पे और अलाउंसेज में बढ़ोतरी भी होती रहती है। बेसिक पे और भत्तों के बाद SBI PO की इन हैंड सैलरी लगभग 73,629 रुपए मंथली होती है। इसे अन्य PSBs की तुलना में सबसे ज्यादा माना जाता है।

एसबीआई पीओ को मिलने वाले अलाउंसेज और सुविधाएं

SBI PO की सैलरी सिर्फ बेसिक पे तक सीमित नहीं है। इसमें कई भत्ते और सुविधाएं भी शामिल हैं-

  • DA (महंगाई भत्ता)
  • हाउस रेंट अलाउंसेल या लीज रेंटल
  • सिटी कंपनसेटरी अलाउंस
  • मेडिकल इंश्योरेंस और कैशलेस ट्रीटमेंट
  • ट्रैवल अलाउंस और पेट्रोल अलाउंस
  • न्यूज पेपर, एंटरटेनमेंट, बुक अलाउंस
  • टेलीफोन बिल रिम्बर्समेंट
  • लीव फेयर कंसेसन, होम ट्रेवल कंसेसन
  • हाउस मेंटेनेंस अलाउंस
  • कंसेशनरी इंटरेस्ट रेट्स- कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन पर
  • इन सभी भत्तों के कारण एसबीआई पीओ की कुल सैलरी पैकेज बेहद आकर्षक बन जाती है।

SBI PO जॉइनिंग और ट्रेनिंग प्रोसेस क्या है?

सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को बैंकिंग की बेसिक जानकारी देने के लिए ऑनलाइन कोर्स करना अनिवार्य होता है। जॉइनिंग पर 2 लाख का बॉन्ड साइन करना होता है, ताकि उम्मीदवार कम से कम 3 साल बैंक में काम जरूर करें। शुरुआत में उन्हें प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर पोस्ट किया जाता है और 2 साल की प्रोबेशन अवधि होती है। इस दौरान वर्किंग प्रोफाइल और क्लर्क्स के सुपरविजन, कस्टमर सर्विस, लोन प्रोसेसिंग जैसी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं। प्रोबेशन के बाद, बैंक की तय मानकों के अनुसार जॉब कॉन्फर्मेशन और प्रमोशन दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- IFS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? क्या मिलती हैं सुविधाएं

SBI PO का क्या होता है काम? 

SBI PO का जॉब प्रोफाइल बेहद वर्सेटाइल है, उनके काम में शामिल हैं-

  • बैंकिंग के बेसिक काम समझना और उसे लागू करना।
  • कस्टमर सर्विस यानी पासबुक, अकाउंट खोलना आदि।
  • लोन प्रोसेसिंग और रिटेल, रूरल बैंकिंग में ट्रेनिंग।
  • कर्मचारियों का सुपरविजन और टीम मैनेजमेंट।

SBI PO करियर ग्रोथ और प्रमोशन

एसबीआई पीओ की जॉब सिर्फ शुरुआत है। प्रदर्शन के अनुसार प्रमोशन मिलता है और सैलरी भी बढ़ती है। अपने बेहतर परफार्मेंस की बदौलत एक प्रोबेशनरी ऑफिसर भी SBI के चेयरमैन की पोस्ट तक पहुंच सकता है। करियर ग्रोथ इस प्रकार है-

  • असिस्टेंट मैनेजर
  • डिप्टी मैनेजर
  • मैनेजर
  • चीफ मैनेजर
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर
  • डिप्टी जनरल मैनेजर
  • जनरल मैनेजर
  • चीफ जनरल मैनेजर
  • डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • चेयरमैन

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में कितनी सैलरी मिलती है? देखें रैंक वाइज लिस्ट और शानदार सुविधाएं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर